बेल का जूस बनाने का आसान तरीका

बेल का जूसः इस जूस को बनाने के लिए आपको चाहिए ये सामग्री.

ऐसे बनाएं: सबसे पहले इस जूस को बनाने के लिए बेल फल से सारा पल्प निकाल लें.

अब छानें: हाथों में ग्लव्स या हाथ साफ करके अब इस पल्प को मसलते हुए छलनी से छानें.

छलनीः इसके लिए चाय वाली नहीं आपको बड़ी जाले वाली छलनी की जरूरत पड़ेगी.

अगला स्टेपः अब इस पप्ल को अपनी जरूरत के मुताबिक पानी मिलाकर पतला करें.

नमक और चीनी: ये दोनों ऑप्शनल हैं, आप न डालना चाहें तो स्किप कर सकते हैं.

नींबू का रसः अब इसमें हल्का सा नींबू का रस डालें और सर्व करें.

और देखने के लिए