बेस मॉडल में ही कमाल के फीचर्स ! SWIFT का नया एडिशन हुआ लॉन्च

मारुति सुजुकी ने हाल ही में घरेलू बाजार में अपनी मशहूर कार SWIFT के नए फोर्थ जेनरेशन मॉडल को लॉन्च किया था. जिसकी शुरुआती कीमत 6.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है.

अब कंपनी ने मारुति स्विफ्ट के नए एपिक एडिशन (Epic Edition) को लॉन्च किया है. जो कि मूल रूप से एंट्री लेवल 'LXi' ट्रिम पर बेस्ड है.

एंट्री लेवल वेरिएंट पर बेस्ड होने के बावजूद भी इस नए एपिक एडिशन में डीलरशिप द्वारा कई एडवांस एक्सेसरीज को शामिल किया गया है.

एंट्री लेवल वेरिएंट पर बेस्ड होने के बावजूद भी इस नए एपिक एडिशन में डीलरशिप द्वारा कई एडवांस एक्सेसरीज को शामिल किया गया है.

ये एक्सेसरीज इस कार को और भी ज्यादा फीचर पैक्ड बनाते हैं. इस एक्सेसरीज पैकेज को शामिल किए जाने के बाद इसे 'Epic Edition' नाम दिया गया है

बता दें कि, Swift LXi वेरिएंट में सेंट्रल लॉकिंग, रिमोट लॉकिंग, सभी डोर्स के लिए पावर विंडो, LED टेललाइट, प्रोजेक्टर हेडलैंप, रियर डिफॉगर, 6 एयरबैग और हिल असिस्ट जैसे फीचर्स बतौर स्टैंडर्ड मिलते हैं.

Swift के नए एपिक एडिशन में कंपनी 26 नए एक्सेसरीज को शामिल कर रही है. रिपोर्ट के अनुसार, इस पैकेज के लिए ग्राहकों को अलग से 67,878 रुपये खर्च करने होंगे.

क्या मिलेगा नया? नए एपिक एडिशन में पियानो ग्लॉस ब्लैक ग्रिल, डैशबोर्ड पर OEM स्विच के LED फॉगलैंप, फ्रंट क्वॉटर्र पैनल साथ डिकेल्स, बोनट डिकेल्स और रूफ स्ट्रिप्स मिलते हैं.

इसके अलावा इस पैकेज में पॉयनियर का 7.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, 4 स्पीकर (2 पॉयनियर के और 2 जेबीएल के) दिए जा रहे हैं.

नई SWIFT में कंपनी ने 1.2 लीटर की क्षमता का 3-सिलिंडर Z-सीरीज़ इंजन दिया है. ये इंजन 80 bhp की पावर और 112 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

कंपनी का दावा है कि, इसका मैनुअल वेरिएंट 24.8 किमी/लीटर और ऑटोमेटिक वेरिएंट 25.75 किमी/लीटर तक का माइलेत देता है.

ये नया एपिक एडिशन उन ग्राहकों के लिए बेहतर है जो कम खर्च में ज्यादा फीचर्स का लाभ उठाना चाहते हैं. इसके अलावा बिना वॉरंटी से समझौता किए वो अपनी कार को अपग्रेड कर सकते हैं.

और देखने के लिए