आखिरकार अरबाज मेरे बच्चे के पिता हैं: मलाइका

मलाइका और अरबाज मलाइका अरोड़ा ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में बताया था कि तलाक के बाद पूर्व पति अरबाज खान का उनकी फैमिली संग कैसा रिश्ता है!

मलाइका और अरबाज का रिश्ता मलाइका ने कहा था, 'रिश्ते रातों-रात नहीं बनते हैं, वे समय के साथ बनते हैं।'

नहीं तोड़ सकते रिश्ता' 'रिश्ते हर किसी के लिए बहुत खास और निजी होते हैं। आप बस ऐसे ही रिश्ते नहीं तोड़ सकते।'

अरबाज और परिवार एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'अरबाज कोई ऐसा आदमी नहीं है, जिसे वे (परिवार) जानते हों।'

अरबाज और बेटा अरहान 'वो उनके लिए बेटे जैसा है, वो परिवार है। आखिरकार, वो मेरे बच्चे का पिता है।'

मलाइका-अरबाज की शादी मलाइका और अरबाज ने 12 दिसंबर 1998 को लव मैरिज की थी।

मलाइका-अरबाज का बेटा मलाइका और अरबाज का एक बेटा है, जिसका नाम अरहान है।

अरबाज-मलाइका का तलाक अरबाज और मलाइका ने 11 मई 2017 को अरबाज से तलाक लिया।

मलाइका और अर्जुन अरबाज के बाद मलाइका ने अर्जुन कपूर को डेट किया।

मलाइका-अर्जुन का ब्रेकअप! लेकिन अब कथित तौर पर अर्जुन और मलाइका के रिश्ते में भी दरार आ गई है।

वो गदा कैसा दिखता था जिससे भीम ने दुर्योधन की जंघा तोड़ी थी