230Km की रेंज और कम कीमत ! आ रही है MARUTI की छोटी इलेक्ट्रिक कार 'eWX'

Black Section Separator

इंडियन मार्केट में इलेक्ट्रिक कारों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. देश की प्रमुख कार कंपनी टाटा मोटर्स इस सेग्मेंट की लीडर बनी हुई है. दूसरी ओर कई विदेशी कंपिनयां भी EV मार्केट में उतर चुकी हैं.

Black Section Separator

लेकिन इन सबके बीच लोगों को मारुति सुजुकी की इलेक्ट्रिक कार का बेसब्री से इंतजार है. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि, मारुति की इलेक्ट्रिक कार का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है.

Black Section Separator

मारुति सुजुकी की पैरेंट कंपनी Suzuki ने भारत में अपने नए इलेक्ट्रिक कार 'eWX' का डिज़ाइन पेटेंट कराया है. ये वही कार है जिसे कंपनी ने पिछले साल टोक्यो मोटर शो में बतौर कॉन्सेप्ट पेश किया था.

Black Section Separator

Suzuki eWX की लंबाई महज 3.4 मीटर है. बॉक्सी और टॉल ब्वॉय डिज़ाइन वाली ये कार काफी हद तक Wagon R से प्रेरित लग रही है. हालांकि साइज में ये S-Presso से भी छोटी है.

Black Section Separator

फिलहाल कंपनी ने इसे कॉन्सेप्ट के तौर पर दिखाया है. अभी इसका प्रोडक्शन रेडी मॉडल सामने आना बाकी है, ऐसे में इस कार में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं.

Black Section Separator

पेटेंट डिज़ाइन पर नज़र डालें तो इसमें कर्ल्ड विंडशील्ड दिया गया है जो कि पूरा A-पिलर होते हुए रूफ तक जाता है. वहीं इस कार में B-पिलर देखने को नहीं मिल रहा है.

Black Section Separator

कार के फ्रंट से लेकर साइड प्रोफाइल तक क्लैडिंग दी जा रही है, जिसने पहियों को कवर किया हुआ है. कुल मिलाकर ये वैगनआर और एस-प्रेसो का मिलता जुलता रूप है

Black Section Separator

हालांकि Suzuki ने अभी इसके स्पेसिफिकेशन शेयर नहीं किए हैं. लेकिन माना जा रहा है कि इसे सिंगल मोटर सेटअप के साथ पेश किया जाएगा. सिंगल चार्ज में ये कार 230 किमी तक का रेंज दे सकती है.

Black Section Separator

मारुति ने अभी इस कार के लॉन्च के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. पहले कंपनी Maruti eVX को पेश करेगी. जिसमें 60kWh का बैटरी पैक मिलेगा. ये कार 550 किमी का रेंज देगी.

Black Section Separator

Maruti eVX की तुलना में नई eWX काफी छोटी है. इसलिए इसकी कीमत थोड़ी कम होगी. बाजार में इसका मुकाबला सीधे तौर पर Tiago EV से होगा.

और देखने के लिए यहा क्लिक करे