230Km की रेंज और कम कीमत ! आ रही है MARUTI की छोटी इलेक्ट्रिक कार 'eWX'
इंडियन मार्केट में इलेक्ट्रिक कारों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. देश की प्रमुख कार कंपनी टाटा मोटर्स इस सेग्मेंट की लीडर बनी हुई है. दूसरी ओर कई विदेशी कंपिनयां भी EV मार्केट में उतर चुकी हैं.
लेकिन इन सबके बीच लोगों को मारुति सुजुकी की इलेक्ट्रिक कार का बेसब्री से इंतजार है. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि, मारुति की इलेक्ट्रिक कार का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है.
मारुति सुजुकी की पैरेंट कंपनी Suzuki ने भारत में अपने नए इलेक्ट्रिक कार 'eWX' का डिज़ाइन पेटेंट कराया है. ये वही कार है जिसे कंपनी ने पिछले साल टोक्यो मोटर शो में बतौर कॉन्सेप्ट पेश किया था.
Suzuki eWX की लंबाई महज 3.4 मीटर है. बॉक्सी और टॉल ब्वॉय डिज़ाइन वाली ये कार काफी हद तक Wagon R से प्रेरित लग रही है. हालांकि साइज में ये S-Presso से भी छोटी है.
फिलहाल कंपनी ने इसे कॉन्सेप्ट के तौर पर दिखाया है. अभी इसका प्रोडक्शन रेडी मॉडल सामने आना बाकी है, ऐसे में इस कार में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं.
पेटेंट डिज़ाइन पर नज़र डालें तो इसमें कर्ल्ड विंडशील्ड दिया गया है जो कि पूरा A-पिलर होते हुए रूफ तक जाता है. वहीं इस कार में B-पिलर देखने को नहीं मिल रहा है.
कार के फ्रंट से लेकर साइड प्रोफाइल तक क्लैडिंग दी जा रही है, जिसने पहियों को कवर किया हुआ है. कुल मिलाकर ये वैगनआर और एस-प्रेसो का मिलता जुलता रूप है
हालांकि Suzuki ने अभी इसके स्पेसिफिकेशन शेयर नहीं किए हैं. लेकिन माना जा रहा है कि इसे सिंगल मोटर सेटअप के साथ पेश किया जाएगा. सिंगल चार्ज में ये कार 230 किमी तक का रेंज दे सकती है.
मारुति ने अभी इस कार के लॉन्च के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. पहले कंपनी Maruti eVX को पेश करेगी. जिसमें 60kWh का बैटरी पैक मिलेगा. ये कार 550 किमी का रेंज देगी.
Maruti eVX की तुलना में नई eWX काफी छोटी है. इसलिए इसकी कीमत थोड़ी कम होगी. बाजार में इसका मुकाबला सीधे तौर पर Tiago EV से होगा.