कमाल की ताकत ! इस इलेक्ट्रिक बाइक ने एक साथ खींचा ट्रक और बस !
इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर आमतौर पर लोगों की धारणा रहती है कि, वो पारंपरिक फ्यूल यानी कि ICE इंजन वाले वाहनों के मुकाबले थोड़ी कम पावरफुल होती हैं. लेकिन इस देशी इलेक्ट्रिक बाइक ने अपने पावर से सबको हैरान कर दिया.
बेंगलुरु बेस्ड स्टार्ट-अप अल्ट्रॉवॉयलेट ने हाल ही में देश की पहली इलेक्ट्रिक as सुपरबाइक Ultraviolette F77 को घरेलू बाजार में लॉन्च किया था. अब कंपनी ने इस बाइक की ताकत को दुनिया के सामने पेश किया है.
कंपनी के CEO और डिज़ाइनर ने इस बाइक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है, जिसमें ये इलेक्ट्रिक बाइक बेल्ट से बंधे हुए ट्रक और बस को एक साथ खीचती नज़र आ रही है.
इस वीडियो में बताया जा रहा है, कि इस दौरान बाइक पर 15,000 किलोग्राम का लोड है और 40hp की पावर के साथ बाइक 95Nm का टॉर्क जेनरेट करती है.
तकरीबन 15 टन वजन वाले बस-ट्रक को इस बाइक से 2 किलोमीटर तक खीचते हुए टेस्ट किया गया है. जाहिर है कि, इससे बाइक के इलेक्ट्रिक मोटर की पावर का अंदाजा आपने लगा लिया होगा.
Ultraviolette F77 की बात करें तो, इसकी टॉप स्पीड 147 किलोमीटर प्रतिघंटा है और ये तीन राइडिंग मोड्स के साथ आते हैं, जिसमें ग्लाइड, कॉम्बैट और ब्लास्टिक शामिल है.
इस बाइक में ब्लूटूथ और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 5-इंच TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता है. LED लाइटिंग, राइड एनालिटिक्स, नेविगेशन, जियोफेंसिंग, क्रैश डिटेक्शन, 9-एक्सिस इसे और भी बेहतर बनाते हैं.
इस बाइक को दो अलग बैटरी पैक के साथ पेश किया गया है, जिसमें 7.1 kWh और 10.3 kWh शामिल हैं, जो कि क्रमश: 206 किलोमीटर और 307 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज (IDC) देते हैं.
10.3 kWh की क्षमता का बैटरी पैक अब तक भारत में किसी भी इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन में नहीं किया गया है. इसकी कीमत 3.80 लाख रुपये (एक्स- शोरूम) से शुरू होती है.
207 किलोग्राम वजन वाले इस इलेक्ट्रिक बाइक के दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक्स दिया गया है. कंपनी इसकी बैटरी के साथ 8 साल या 1 लाख किलोमीटर तक की वारंटी दे रही है.