क्या करता है बॉबी देओल का बेटा ? बोले- मेरे बेटे ने पढ़-लिखकर देओल का रिकॉर्ड तोड़ दिया
क्या करते हैं बॉबी के बेटे?बॉबी देओल ने फिल्म एनिमल में अपनी दमदार परफॉर्मेंस से सनसनी मचा दी है. अबरार हक के रोल में जिसने भी उन्हें देखा, बस तारीफ करता नजर आ रहा है.
आज तक एजेंडा 2023 में बॉबी मेहमान बनकर आएं. इवेंट में एक्टर ने फिल्म एनिमल, करियर, बॉक्स ऑफिस और अपनी फैमिली के बारे में बात की.
बॉबी ने अपने दोनों बेटों का भी जिक्र किया. उन्होंने बताया उनका छोटा बेटा धर्म बहुत अच्छी फोटोज क्लिक करता है. वहीं बड़ा बेटा पढ़ाई में अव्वल है.
बॉबी कहते हैं- मेरे बड़े बेटे ने NYU Stern से फाइनेंस का कोर्स किया है. मैं चाहता था वो पढ़ाई पूरी करे. मेरा मानना है हर बच्चा पढ़ाई करे.
क्योंकि लाइफ में अगर आपने जो चाहा है वो काम नहीं किया तब जिस चीज की पढ़ाई की है, उसमें करियर ऑप्शन बना सकते हो. समझदार लोगों को हमेशा बच्चों को बढ़ाना चाहिए.
बॉबी ने बताया कि एक जमाने में वो देओल फैमिली के मेल मेंबर में सबसे ज्यादा पढ़े लिखे थे. लेकिन उनके बेटे ने उनका रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
वो कहते हैं- उसने मुझसे ज्यादा पढ़ाई कर ली. मुझे लगा था मेरे से आगे कोई जाएगा नहीं. मुझे उस पर गर्व है. फैंस को आर्यमन के डेब्यू का इंतजार है.