खास है ये धरतीकुदरत की बनाई इस खूबसूरत दुनिया में ऐसी कई जगहें मौजूद है, जिनको पहली बार देखकर हम शॉक्ड रह जाते हैं
लगती है दूसरी दुनिया
वैसे क्या आप जानते हैं इस धरती पर एक जगह ऐसी भी है, जहां जाकर दूसरी दुनिया का अहसास होता है
पहाड़ों का जंगल
हम बात कर रहे हैं चीन में मौजूद झंगजियाजी क्षेत्र के बारे में जिसे दुनिया पहाड़ों का जंगल कहती है
ये है खास
आमतौर पर पेड़-पौधों से भरा जंगल होता है, लेकिन ठीक उसी तरह से यहां पर हरी- भरी झाड़ियों से लिपटे पहाड़ हैं.
खास है ये जगह
इसके इर्द-गिर्द बादलों का जमघट मौजूद है, जहां आस-पास मौजूद जंगल और हरी- भरी झाड़ियां पहाड़ियों के सौंदर्य को और बढ़ा देती हैं.
आते हैं हजारों सैलानी
प्रकृति के इस अद्भुत नजारे को देखने के लिए हर साल हजारों सैलानी आते हैं और एक पहाड़ से दूसरे तक जाने के लिए रोपवे का इस्तेमाल होता है
वर्ल्ड हेरिटेज है ये जगह
आपको जानकर हैरानी होगी कि चीन का ये पहला पार्क था जिसे यूनेस्को ने वर्ल्ड हेरिटेज घोषित किया है.