इस तिमाही भारत में सबसे ज्यादा Vivo ने बेचे फोन्स, कौन है दूसरे नंबर पर?

Saroj
3 Min Read

Top Selling Smartphone 2024: भारतीय स्मार्टफोन मार्केट की पहली तिमाही का डेटा आ गया है. इस तिमाही में चीनी स्मार्टफोन्स मैन्युफैक्चर्र्स का दबदबा कायम है. स्मार्टफोन सेल के मामले में सैमसंग पहली पोजिशन से तीसरी पोजिशन पर पहुंच गया है. वहीं ऐपल की सेल भी पिछले साल के मुकाबले कम हुई है. आइए जानते हैं .

भारतीय स्मार्टफोन बाजार में चीनी फोन्स का दबदबा कायम है. साल 2024 की जनवरी से मार्च तिमाही में चीनी ब्रांड Vivo टॉप पर रहा है. कंपनी ने भारतीय स्मार्टफोन बाजार में सबसे ज्यादा डिवाइसेस बेचे हैं. इसके साथ ही कंपनी ने Samsung से टॉप सेलिंग स्मार्टफोन ब्रांड का ताज भी छीन लिया है. 

सैमसंग इस तिमाही में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है. Vivo का मार्केट शेयर 19 परसेंट रहा है. दूसरे स्थान पर Xiaomi रहा है. कंपनी का मार्केट शेयर 18.8 परसेंट रहा है. वहीं तीसरे पोजिशन पर सैमसंग पहुंच गई है. कंपनी का शेयर अब 17.5 परसेंट रह गया है. मार्केट रिसर्च फर्म Counter Point ने ये जानकारी अपनी लेटेस्ट रिपोर्ट में दी है.

महंगे फोन्स खरीद रहे कंज्यूमर्स 
सीनियर रिसर्च एनालिस्ट शिल्पी जैन ने कहा, ‘इस तिमाही में भारतीय स्मार्टफोन मार्केट अपनी हाईएस्ट Q1 (पहली तिमाही) वैल्यू पर पहुंच गया है. ये ग्रोथ प्रीमियम फोन्स की डिमांड बढ़ने की वजह से हो रही है. कंज्यूमर्स ज्यादा वैल्यू वाले स्मार्टफोन्स को खरीदना चाहते हैं.’

हालांकि, वॉल्यूम शेयर के मामले में सैमसंग अभी भी टॉप पर बना हुआ है. चूंकि सैमसंग के फोन्स Vivo और Xiaomi से महंगे हैं. इसलिए कंपनी का मार्केटशेयर ज्यादा है. सैमसंग के फोन्स का अवरेज सेलिंग प्राइस (ASP) 425 डॉलर (लगभग 34,487 रुपये) है. कंपनी 20 हजार रुपये के फोन्स के सेगमेंट में टॉप पर है. 

ऑफलाइन मार्केट में बढ़ी ऐपल की सेल
ज्यादा ASP का मतलब है कि लोग महंगे फोन्स खरीद रहे हैं. वैल्यू के मामले में ऐपल के लिए भी ये क्वार्टर काफी शानदार रहा है. कंपनी के लेटेस्ट फोन्स की सेल शानदार हुई है. खासकर ऑफलाइन चैनल में ब्रांड ने अच्छी सेल की है. हालांकि, मार्केट शेयर 2023 के मुकाबले कम हुआ है

वैल्यू मार्केट शेयर के मामले में ऐपल का शेयर अब 19 परसेंट है. शाओमी की सेल में 28 परसेंट की ईयर-ऑन-ईयर बढ़ोतरी हुई है. कंपनी का वैल्यू मार्केट शेयर अब बढ़कर 18 परसेंट हो गया है. वहीं चीनी स्मार्टफोन मेकर Oppo चौथे स्थान पर है. नथिंग की ग्रोथ भी अच्छी हुई है. कंपनी 144 परसेंट की बढ़त हासिल की है.

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *