75 हजार के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर ने मचाया तहलका! 49% बाजार पर किया कब्जा

Saroj
2 Min Read

इंडियन मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की जैसी बाढ़ आ गई है. आए दिन बाजार में नए ब्रांड्स की एंट्री ने सेग्मेंट में कम्पटीशन और बढ़ा दिया है.बाजार में कई कंपनियों की एंट्री के बावजूद बेंगलुरु बेस्ड OLA Electric की रफ्तार लगातार जारी है. कंपनी ने सेग्मेंट में तकरीबन आधे बाजार पर कब्जा जमाया हुआ है.

lest side view

ओला इलेक्ट्रिक ने आज शनिवार को बीते मई महीने में वाहनों की बिक्री रिपोर्ट को सार्वजनिक किया है. जिसके अनुसार कंपनी ने मई में कुल 37,191 यूनिट्स इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री की है.कंपनी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि, ये आंकड़ा सरकारी वाहन पोर्टल के अनुसार है. इसी के साथ इलेक्ट्रिक टू- व्हीलर सेग्मेंट में Ola Electric का मार्केट शेयर 49% हो गया है.

61OnkEtE98L. AC UF10001000 QL80 jpg

ओला इलेक्ट्रिक के पोर्टफोलियो में S1 रेंज में कई अलग-अलग स्कूटर शामिल हैं.जिसमें सबसे किफायती मॉडल की शुरुआती कीमत 74,999 रुपये है.

Ola S1 X रेंज तीन अलग-अलग बैटरी पैक (2kWh, 3kWh और 4kWh) में उपलब्ध है. इसका लोअर वेरिएंट 95 किमी और हायर वेरिएंट 190 किमी की रेंज देता है.S1 X के हायर वेरिएंट यानी (4kWh) बैटरी पैक मॉडल की कीमत 99,999 रुपये है. ये स्कूटर सिंगल चार्ज में 190 किमी की ड्राइविंग रेंज देता है.

images 3

इसके अलावा Ola S1 Air वेरिएंट की कीमत 1,06,499 रुपये से शुरू होती है. जो सिंगल चार्ज में 151 किमी की ड्राइविंग रेंज देता है.

ola electric s1 x

Ola S1 Pro के सेकंड जेनरेशन मॉडल की कीमत 1,32,499 रुपये है. ये स्कूटर सबसे ज्यादा 195 किमी की ड्राइविंग रेंज देता है. लुक और डिजाइन में ये सभी स्कूटर काफी हद तक एक समान हैं.

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *