बिजली कटने पर इन्वर्टर की टेंशन खत्म, अब छोटू पावर बैंक से चलेंगे टीवी-पंखा और फ्रिज!

Saroj
3 Min Read
0000000000000000000000000

नई दिल्ली (New Delhi)। गर्मी के मौसम (Summer season) की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में छोटे शहरों और गांव (Small towns and villages) में बिजली कटने (Power cut) का समय बढ़ जाता है। साथ ही बिजली न आने से घर में लगा बैटरी इन्वर्टर (Battery inverter) भी साथ छोड़ देता है। लेकिन अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि अब लाइट के कटने आने और इन्वर्टर की बैटरी डाउन होने का झंझट खत्म होने वाला है। आप बिना बिजली और बैटरी इन्वर्टर (Battery inverter) के टीवी, पंखा, लैपटॉप और मिनी फ्रिज चला पाएंगे। जी हां, Ambrane का नया पावर बैंक भारत में लॉन्च हो गया है। इसे भारत में PowerHub 300 के नाम से लॉन्च किया गया है।

पोर्टेबल पावर बैंक
यह पावर बैंक 90,000mAh बैटरी पैक के साथ आता है। यह पावरबैंक साइज में काफी छोटा है। ऐसे में इसे कहीं भी ले जा सकते हैं। इसका वजन मात्र 2.6 किग्रा. है। इसे आउटडोर ट्रिप पर ले जा सकते हैं।

क्या है खास
पावरप बैंक में आपको 90,000mAh की बैटरी मिलती है, जिसका पावर आउटपुट 300W है। कंपनी का दावा है कि इस पावर बैंक की मदद से आप मिनी फ्रिज को करीब 6 घंटे तक इस्तेमाल कर सकते हैं। मतलब अगर पूरे दिन लाइन नहीं आती है, तो पावर बैंक से फ्रिज चलाकर फल और सब्जियों को खराब होने से बचाया जा सकता है। इसके अलावा पावर बैंक को सिंगल चार्ज करके 6 घंटे तक पंखा चला सकते हैं। साथ ही 2 घंटे तक टीवी देख सकते हैं।

कनेक्टिविटी फीचर
इस पावर बैंक में आपको 8 आउटपुट पोर्ट मिलते हैं। मतलब एक साथ 8 डिवाइस को चार्ज किया जा सकता है। पावर बैंक में 60W चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। मतलब इसे दोबारा इस्तेमाल के लिए करीब 6 घंटे में चार्ज किया जा सकता है।

कीमत
Ambrane PowerHub 300 पावर बैंक की कीमत 21,000 रुपये है। हालांकि इसे लॉन्च ऑफर में 19,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसे फ्लिपकार्ट और अमेजन से खरीदा जा सकता है। अब आप पूछेंगे कि इस इन्वर्टर बैटरी आ जाती है। हालांकि अगर आप इन्वर्टर और बैटरी दोनों को खरीदते हैं, तो इसकी कीमत 20,000 से 25,000 रुपये के बीच होगी। वही घर में लगे इन्वर्टर और बैटरी का साइज काफी बड़ा होता है। जिसे कहीं ले नहीं जा सकते हैं।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *