Do You Know: हमारे देश भारत में किसी भी मंत्री का काफिला निकलता है, तो उसके आगे-पीछे पुलिस एस्कॉर्ट की गाड़ी भी साथ चलती है. शहर में रास्ता क्लियर करवाती है, ताकि सुरक्षा में कोई चूक न हो. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे ‘देश’ के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां के राष्ट्रपति बेखौफ होकर खुलेआम सड़कों पर घूमते नजर आ जाएंगे. इतना ही नहीं, अपने देश के हर नागरिक को वो पहचानते हैं और मिलना-जुलना भी होता है. आपको जानकर हैरानी होगी, लेकिन बता दें कि यहां की कुल आबादी 39 है, जिसमें 35 लोग और 4 कुत्ते शामिल हैं. इस देश का नाम मोलोसिया है, जो एक माइक्रोनेशन है.
अमेरिका के नेवाडा में स्थित इस देश के अपने अलग कानून, परंपरा, यहां तक की अलग करेंसी भी है. आपको बता दें कि 1977 में केविन बॉघ (Kevin Baugh) और उनके एक दोस्त को अलग देश बनाने का विचार आया था. ऐसे में दोनों ने मिलकर मोलोसिया (Molossia) को एक माइक्रोनेशन के रुप में स्थापित किया. तब से लेकर अबतक केविन इस छोटे से देश के राष्ट्रपति (President of Molossia) हैं. उन्होंने खुद को वहां का तानाशाह घोषित कर रखा है, जबकि उनकी पत्नी को मोलोसिया की पहली महिला (First Lady) का दर्जा मिला है.
केविन ने अपने जिस दोस्त के साथ माइक्रो नेशन मोलोसिया के स्थापना की कल्पना की थी, उसने थोड़े समय के बाद ही इस आइडिया को त्याग दिया. लेकिन केविन के मन में ये आइडिया घर कर गया और उन्होंने अपने इस शौक को आगे जारी रखा. यहां रहने वाले ज्यादातर नागरिक केविन के रिश्तेदार हैं, जो इस देश के बॉर्डर के आस-पास रहते हैं. लेकिन इस देश को अभी तक दुनिया की किसी भी सरकार से मान्यता नहीं मिला है. इस छोटे से देश में दुकान, लाइब्रेरी, श्मशान घाट के अलावा कई अन्य सुविधाएं मौजूद हैं. कई लोग इस अनोखे देश का टूर करने आते रहते हैं. लेकिन अंदर आने के लिए टूरिस्ट को अपने पासपोर्ट पर स्टैम्प लगवाना पड़ता है.
पिछले 40 सालों से केविन यहां आने वाले पर्यटकों को अपने छोटे से देश की सैर करवाते हैं. ये टूर कुल 2 घंटे का होता है. घूमने आने वाले लोगों का कहना होता है कि ऐसे मिलनसार तानाशाह कम ही देखने को मिलते हैं. मोलोसिया की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, इस देश का कुल क्षेत्रफल 11.3 एकड़ है, जिसके राजधानी का नाम बॉघस्टन है. वहीं, 26 मई को नेशनल हॉली डे होता है. बता दें कि भले ही केविन ने मोलोसिया को स्वतंत्र देश घोषित कर रखा हो, लेकिन यह अब भी अमेरिका का हिस्सा है.