Tata Punch EV है भारत की सबसे बढ़िया इलेक्ट्रिक माइक्रो SUV
Tata मोटर भारत की सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कार बेचने वाली ब्रांड है जिनके पास हैचबैक, सेडान से लेकर SUV तक सभी सेगमेंट इलेक्ट्रिक में मौजूद हैं। टाटा ने कुछ समय पहले अपनी बिलकुल नई माइक्रो इलेक्ट्रिक SUV को लांच किया जिसका नाम है Punch EV। इस गाडी में आपको मिलते हैं दो बैटरी ऑप्शन व हाई-परफॉरमेंस मोटर। Punch EV के लांच के बाद लोगों ने इस गाडी को काफी पसंद किया व इसकी बढ़िया सेल देखने को मिली। कम कीमत में प्रीमियम फीचर व हाई परफॉरमेंस होने के कारण आज Punch EV एक पसंदीदा गाडी बन चुकी है।
मोटर, बैटरी व परफॉरमेंस
Tata Punch EV एक शानदार व लक्ज़री इलेक्ट्रिक गाडी है जिसमे आपको मिलती है एक 25kW व एक 35kW बैटरी ऑप्शन। इन बैटरी की मदत से ये गाडी देती है 315 किलोमीटर व 421 किलोमीटर की लम्बी रेंज एक बार पूरा चार्ज होने पर। इस इलेक्ट्रिक गाडी में एक पावरफुल मोटर का इस्तेमाल किया गया है जो इसको 120 से 140 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड देने में मदत करती है।
ये एक काफी बढ़िया परफॉरमेंस है इस प्रकार की इलेक्ट्रिक SUV के लिए। टाटा मोटर इसके साथ आपको एक फास्ट चार्जर देती है जो गाडी को मात्र 5 से 7 घंटों में पूरा चार्ज कर देती है। Punch EV 50kW तक का DC फास्ट चार्जर सपोर्ट करती है जिसको साथ ये 10% से 80% तक चार्ज मात्र 56 मिनट में कर देती है। एक एक बढ़िया इलेक्ट्रिक माइक्रो SUV है जो आपको एक कमाल का अनुभव देगी।
मिलते हैं सभी आधुनिक फीचर
Tata Punch EV में आपको मिलते हैं शानदार फीचर व हाई-एन्ड टेक्नोलॉजी जो इसको एक प्रीमियम व्हीकल बनाते हैं। इस गाडी में आपको मिलती हैं डिजिटल इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल, कीलेस एंट्री, पुश बटन स्टार्ट, एलाय व्हील, LED लाइट, ABS ब्रेक EBD के साथ, हिल होल्ड, एयर बैग, पार्किंग सेंसर व कैमरा, फास्ट चार्जर व और भी बोहोत से एडवांस टेक के फीचर। ये एक लक्ज़री व स्मार्ट इलेक्ट्रिक गाडी है जो आपके रोजाना के कामों में काफी बढ़िया रहने वाली है।
कीमत व EMI प्लान
Tata Punch EV एक शानदार इलेक्ट्रिक कार है जो शहर व लम्बे रास्तों में काफी बढ़िया एक्सपेरिएंस देती है। ये गाडी 19 वैरिएंट में उपलब्ध है। इस गाडी के बेस मॉडल की ऑन-रोड कीमत है ₹12.53 लाख रुपए जो जाती है ₹17.70 लाख रुपए तक इसके टॉप मॉडल के लिए। आप इस गाडी के बेस मॉडल को मात्र ₹3 लाख रुपए की डाउन पेमेंट भर कर खरीद सकते हैं जिसके बाद आपको केवल ₹15,827 रुपए की किस्त भरनी होगी अगले 7 साल तक। ये एक काफी बढ़िया डील है इस इलेक्ट्रिक SUV के लिए।