अंदर से कुछ ऐसी दिखेगी स्लीपर वंदे भारत, तस्वीरें आई सामने, 2 महीने में पटरियों पर दौड़ती आएगी नजर

Saroj
2 Min Read
Sleeper Vande Bharat will look like this from inside

नई दिल्ली. वंदे भारत को रेल में यात्रा करने वालों की ओर से खूब प्रशंसा और प्यार मिला है. नए जमाने की यह ट्रेन पूरी तरह से भारत में ही तैयार हुई है.

अब तक इस ट्रेन में केवल चेयरकार की सुविधा उपलब्ध थी. लेकिन अब स्लीपर वंदे भारत भी जल्द ही लोगों को पटरियों पर दौड़ती नजर आएगी.

ashwini vaishnav in rising bharat 1 2024 04 9243a6f16d26d7218bdf6ea5880b9342

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया है कि इस साल के अंत तक स्लीपर वंदे भारत का कमर्शियल तौर पर परिचालन शुरू कर दिया जाएगा. उससे पहले 15 अगस्त के आसपास इस ट्रेन का ट्रायल रन शुरू किया जाएगा.

vande metro 4 2024 06 be6772a49abf859ce6c11c214d167ce4

इसका मतलब है कि अगले 2 माह के अंदर आपको स्लीपर वंदे भारत पटरियों पर रफ्तार पकड़ती नजर आएगी. स्लीपर वंदे भारत की कॉन्सेप्ट पिक्चर्स भी रिलीज की गई हैं.

IMG 20240616 WA0067 2024 06 0b19d377840c0a7ef5c390c10f1d2c5b

तस्वीरों में ट्रेन के अंदर का नजारा दिखाया गया है. बड़ी कांच की खिड़कियां इसे प्रीमियम लुक दे रही हैं. ऊपर वाली सीट की ऊंचाई बहुत ज्यादा नहीं रखी गई है.

IMG 20240616 WA0068 2024 06 858b75f136fed865b64e46e593f3b8ff

इस पर चढ़ने के लिए बनी सीढ़ियों में गैप कम रखा गया है. साथ ही सीढ़ियों पर भी कुशन लगाया गया है. इसमें भी एक तरफ तीन सीटें दी गई हैं.

IMG 20240616 WA0069 2024 06 c28d60c44ca99c3cb8c2dc4d9e040268

सीटों के रंग में भी बदलाव किया गया है. सीट का कलर बहुत हल्का ब्राउन रखा गया है. साथ ही लाइट भी काफी फैंसी लगाई गई है जिससे कोच का लुक और निखर कर आ रहा है.

IMG 20240616 WA0066 2024 06 9ef15200cd28f7611374ea920b46c44b

तस्वीर देख कर प्रतीत हो रहा है कि सीटों पर वुडन का काम भी किया गया है. तस्वीरों के आधार पर कहा जा सकता है कि इस ट्रेन में 3 श्रेणियां रखी गई हैं. बता दें कि सरकार का लक्ष्य अगले 5 साल में 500 वंदे भारत और अमृत भारत ट्रेनों को पटरी पर उतारने का है.

Read More Nexgenheadlines

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *