इस पेड़ पर है प्रभु श्री राम की असीम कृपा, बंपर फल देखकर वैज्ञानिक भी होते हैं हैरान, ये है वजह

Saroj
2 Min Read
इस पेड़ पर है प्रभु श्री राम की असीम कृपा, बंपर फल देखकर वैज्ञानिक भी होते हैं हैरान, ये है वजह

दरअसल, इस कटहल के पेड़ में पत्ते से ज्यादा फल आपको दिख जाएंगे. इस वजह से आसपास के इलाके में लोगों की भीड़ यहां पर हमेशा लगी रहती है और लोगों में इस कटहल के पेड़ को लेकर चर्चाएं होते रहती है.

पेड़

अभिनव कुमार/दरभंगा. राज परिसर में स्थित राम मंदिर प्रांगण में लगे कटहल इन दिनों कौतूहल का विषय बना हुआ है. दरअसल, इस कटहल के पेड़ में आपको टहनियां कम और फल ज्यादा दिखेंगे. लोगों का कहना है कि इस कटहल के पेड़ पर प्रभु श्री राम की असीम कृपा है और हर साल इसी प्रकार से जड़ से लेकर के छिप तक इस पेड़ में कटहल फलते हैं. कटहल का पेड़ वैसे तो आपने बहुत जगह पर देखा होगा लेकिन इस कटहल के पेड़ की बात निराली है. यही वजह है कि वैज्ञानिक भी इस पेड़ को देखकर आश्चर्य में है.

दरअसल, इस कटहल के पेड़ में पत्ते से ज्यादा फल आपको दिख जाएंगे. इस वजह से आसपास के इलाके में लोगों की भीड़ यहां पर हमेशा लगी रहती है और लोगों में इस कटहल के पेड़ को लेकर चर्चाएं होते रहती है. बताया जाता है कि इस पेड़ में हर साल कटहल इसी तरह से फलते हैं. टहनियों से ज्यादा कटहल के फल यहां पर होते हैं और नीचे जड़ से लेकर के ऊपर छिप तक कटहल लदे इस पेड़ को देखने काफी जगह से लोग आते हैं.

पेड़ देखकर आप करेंगे आश्चर्य

स्थानीय लोगों का कहना है कि राम मंदिर परिसर में होने की वजह से पॉजिटिव एनवायरनमेंट इस कटहल के पेड़ को मिलता है. इस वजह से कटहल हमेशा फलों से लदा रहता है. आमतौर पर देखने के लिए मिलता है कि एक साल अगर कटहल या फिर एक पेड़ में कोई भी फल आ जाता है तो दूसरे साल उसके फलों में कमी आ जाती है. लेकिन इस कटहल में हर साल इसी तरह से फलों से लदा पेड़ देखकर आप आश्चर्य करेंगे.

Read More Nexgenheadlines

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *