Shark Tank India Season 3:टीवी पर प्रसारित होने वाले Shark Tank India के दो सीजन दर्शकों के सामने आ चुके हैं। दोनों सीजन्स को दर्शकों की खूब पसंद मिली है। अब जल्द ही इसका नया सीजन आने वाला है। इस नए सीजन में पुराने जजों के साथ-साथ नए जज भी दिखाई देंगे। इस शो की बहुत चर्चा है। हाल ही में Shark Tank सीजन-3 का नया प्रोमो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया। इस प्रोमो में सीजन के पहले एपिसोड की रिलीज़ डेट घोषित की गई है।
Shark Tank India 3 New Promo: ‘शार्क टैंक इंडिया’ के मेकर्स बिजनेस रियलिटी शो के तीसरे सीजन की तैयारी शुरू हो रही है. सीज़न दो को शार्क्स विनीता सिंह, अमन गुप्ता, नमिता थापर, अमित जैन, पीयूष गोयल और अनुपम मित्तल ने जज किया था. ऐसे में अब तीसरे सीजन का इंताजर भी खत्म होने वाला है. अब इस में भाग लेने के लिए अपनी कमर कस ले क्योंकि निर्माताओं ने Shark Tank India 3 के रजिस्ट्रेशन कब और कहां होगे इस बात की अनाउंसमेंट कर दी है. तो चलिए जानते हैं इसके बारे में खास बातें.
Shark Tank India Season 3- ‘शार्क टैंक इंडिया-3’ 22 जनवरी से रिलीज होगा
शार्क टैंक इंडिया का तीसरा सीजन (Shark Tank India Season 3) 22 जनवरी से शुरू होगा। यह शो सोमवार से शुक्रवार रात 10 बजे सोनी टीवी पर आएगा। दर्शक इस शो को सोनी टीवी पर या Sony Liv ऐप पर देख सकते हैं।
6 नहीं तो 12 जजेस होंगे
शार्क टैंक इंडिया के तीसरे सीज़न में छह नहीं बल्कि 12 जजेस होंगे। अज़हर इक्बाल, दीपेंद्र गोयल, वरुण दुआ, रॉनी स्क्रूवाला, राधिका गुप्ता और रितेश अग्रवाल के अलावा अमन गुप्ता, अमित जैन, नमिता थापर, अनुपमा मित्तल, पीयूष बंसल और विनीता सिंह भी इस शो में जजेस की भूमिका में दिखाई देंगे।
जारी हुआ तीसरे सीजन का प्रोमो
शार्क टैंक इंडिया 3 का प्रोमो भी रिलीज हो गया है. इस प्रोमो में एक बिजनेसमैन को बिजनेसमैन टाइकून ऑफ द ईयर की ट्रॉफी मिलते दिखाई जाती है. इसके बाद वो बोलते हुए नजर आते हैं कि क्या था मेरे पास जब मैं घर छोड़कर आया था. शर्ट की जेब में एक फटा हुआ दस का नोट. पैंट की जेब में मुड़ा हुआ एक लाख का चेक. बैंक अकाउंट में पिताजी की दी हुई 50 लाख की फंडिंग. तपती धूप में दादाजी के हेलीकॉप्टर में एक क्लाइंट से दूसरे क्लाइंट के पास जाना. फूफा जी के दिलाए 10 करोड़ के सरकारी कॉन्ट्रैक्ट से गुजारा किया है मैंने.
सोनी लिव पर टैंक इंडिया 3 रजिस्ट्रेशन करें
आज इतनी मुश्किलों के बावजूद. इसके बाद एक शख्स स्क्रीन पर आता है और कहता है कि अब आपके बिजनेस को पापा, नाना, फूफा की फंडिंग मिले या ना मिले पर शार्क टैंक इंडिया पर फंडिंग जरूर मिल सकती है. आ रहा है शार्क टैंक इंडिया 3 रजिस्ट्रेशन करें सोनी लिव पर.
यह भी पढ़ें : 6000 mAh बैटरी और 88W फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च होगा Asus का ये घातक गेमिंग फोन, जानें लॉन्च डेट
शार्क टैंक इंडिया 3 के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें
शार्क टैंक इंडिया 3 के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए Sony LIV ऐप डाउनलोड करना होगा या Sonyliv.com पर लॉग ऑन करना होगा. इसके बाद शार्क टैंक इंडिया टीम को समझाने के लिए एक पिच तैयार करनी है और तीन मिनट का वीडियो बना कर अपलोड करना है. इससे पता चलेगा की क्या अपके आइडिया पर निवेश करना चाहिए या नहीं. यदि आपका ऑडिशन शार्क को अच्छा लगा तो अपको अपने बिजनेस के लिए फंडिंग मिल सकती है. प्रतिभागी शार्क के सामने अपना आइडिया शेयर कर सकते हैं.
इस दिन शुरू होगा
प्रोमो में बताया गया है कि ‘शार्क टैंक इंडिया’ सीजन 3 जल्द ही सोनी लिव पर स्ट्रीम किया जाएगा. शार्क टैंक इंडिया सीज़न 2 में 6 शार्क शामिल थे- विनीता सिंह, नमिता थापर, अनुपम मित्तल, अमन गुप्ता, पीयूष बंसल और अमित जैन. शार्क टैंक इंडिया 2 का प्रीमियर 2 जनवरी को हुआ और 10 मार्च 2023 को ऑफ एयर हो गया.
जानिए शो के जजों के बारे में…
शार्क टँक इंडिया-3 शो के जज वरुण दुआ ACKO जनरल इंश्योरेंस कंपनी के CEO हैं। अजहर इक्बाल InShorts के सह-संस्थापक और CEO हैं। दीपेंद्र गोयल Zomato कंपनी के संस्थापक और CEO हैं। रॉनी स्क्रूवाला फिल्म निर्माता हैं। रितेश अग्रवाल Oyo Rooms के संस्थापक और CEO हैं। राधिका गुप्ता एडलवाईस म्युच्युअल फंड की MD और CEO हैं।
पुराने जजेस में अमन गुप्ता, अमित जैन, नमिता थापर, अनुपम गुप्ता, पीयूष बंसल और विनीता सिंह पहले शार्क टैंक इंडिया शो के जजेस रह चुके हैं।
जानिए शार्क टैंक इंडिया शो के बारे में…
शार्क टँक इंडिया एक बिजनेस रियलिटी शो है जिसमें भारत के लोग अपनी बिजनेस आइडिया और मार्केटिंग स्ट्रैटजी के बारे में बताते हैं। शो में कुछ “शार्क” होते हैं। अगर शार्क को बिजनेस आइडिया पसंद आता है, तो वे उसमें पैसे लगा सकते हैं।