Samsung Galaxy S24 Series :- अपनी लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज को लॉन्च करने के पूरी तरह तैयार है। कंपनी ने अपने लॉन्च इवेंट की घोषणा के साथ डिवाइस की प्री-बुकिंग शुरू होने की भी घोषणा कर दी है। बता दें कि यह डिवाइस 17 जनवरी को लॉन्च होने वाले हैं। इस सीरीज में तीन डिवाइस को जोड़ा गया है। आइये इसके बारे में जानते हैं।
Samsung Galaxy S24 Series
Samsung S24 Ultra Launch Date :-लंबे समय तक सुर्खियों में रहने के बाद अब सैमसंग ने अपनी प्रीमियम सीरीज यानी Samsung Galaxy S24 सीरीज के लिए प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। कंपनी अपने अगले गैलेक्सी अनपैक्ड 2024 में इस सीरीज को लॉ़न्च करने वाली है।
सैमसंग ने बताया कि उसके लेटेस्ट हाई-एंड स्मार्टफोन्स 17 जनवरी को मार्केट में एंट्री लेंगे। जैसा कि हम आपको बता चुके हैं कि इसे अनपैक्ड इवेंट में पेश किया जाएगा। ऐसे में आप इसकी प्री-बुकिंग कैसे करें, हम आपको इसके बारे में बताने जा रहे हैं। आइये इसके बारे में जानते हैं।
Samsung Galaxy S24 Price In India
Samsung Galaxy S24 Price :- यूरोप में, सैमसंग गैलेक्सी S24 के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल की कीमत EUR 899 (लगभग 82,000 रुपये) से शुरू होने की अफवाह है. 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत EUR 959 (लगभग 88,000 रुपये) हो सकती है.
लाइनअप को आगे बढ़ाते हुए, गैलेक्सी S24+ के 12GB रैम + 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत EUR 1,149 (लगभग 1,05,000 रुपये) हो सकती है. सीरीज़ के प्रीमियम वेरिएंट की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा के 12 जीबी रैम + 256 जीबी वेरिएंट के लिए इसकी कीमत EUR 1,449 (लगभग 1,33,500 रुपये) होने की बात सामने आई है.
इसके अलावा अल्ट्रा मॉडल के 12GB रैम + 512GB की कीमत EUR 1,569 (लगभग 1,44,500 रुपये) और 12GB + 1TB की कीमत EUR 1,809 (लगभग 1,66,500 रुपये) हो सकती है.
Samsung Galaxy S24 Series : कब लॉन्च होंगे फोन
सैमसंग ने बताया है कि वह 17 जनवरी को अपनी अगली पीढ़ी के फ्लैगशिप फोन्स को लॉन्च करेगा। बता गें कि इन डिवाइस में नए एआई-पावर्ड फीचर्स के होने की बात कही जा रही है, जिसकी जानकारी भी कंपनी उसी दिन देने की योजना बना रही है।
कंपनी एक पर्सनलाइज्ड प्रोग्राम कर रही है, जिसे कैलिफोर्निया के सैन जोस में एसएपी सेंटर में भारतीय समय के अनुसार रात 11:30 बजे शुरू किया जाएगा।
आप इस इवेंट को कंपनी के सोशल मीडिया चैनल्स और यूट्यूब चैनल्स पर भी लाइव-स्ट्रीम के जरिए देख सकेंगे।
इसके अलावा कंपनी ने प्रेस को भी इवेंट के लिए आमंत्रण भेजा है।
यह भी पढ़ें – Vivo X100 Pro Price In India : नए साल की शुरुआत होगी धमाकेदार
Samsung Galaxy S24 : कैसे करें प्री-बुकिंग
- अगर आप इस डिवाइस की प्री-बुकिंग कपने चाहते हैं तो आप आसानी से केवल 1999 रुपये देकर इसे प्री-रिजर्व कर सकते है।
- ऐसा करने से कंपनी आपको कुछ अतिरिक्त लाभ भी दे रही है, जिसके तहत आपको 5000 रुपये तक के बेनिफिट्स, बेस्ट एक्सचेंज वैल्यू, स्पेशल एडिशन गैलेक्सी S24 को खरीदने का मौका और अर्ली डिलीवरी जैसे फायदे मिल सकते हैं।
Samsung Galaxy S24 Specification
आपको बता दें कि सैमसंग की यह सीरीज एप्पल की लेटेस्ट सीरीज iPhone 15 को कड़ी टक्कर देगी। लीक्स के मुताबिक Samsung Galaxy S24 सीरीज को कंपनी टाइटेनियम फ्रेम के साथ लॉन्च करेगी। इससे पहले Galaxy S23 सीरीज को एल्युमिनियम फ्रेम के साथ लॉन्च किया गया था।
- बता दें कि इस सीरीज में आपको 3 फोन मिलेंगे,जिसमें Samsung Galaxy S24, Samsung Galaxy S24Plus और Samsung Galaxy S24 Ultra शामिल हैं। हालांकि कंपनी ने इसके फीचर्स को लेकर कोई खास जानकारी नहीं दी है, मगर ऑनलाइन इसके फीचर्स सामने आए है।
- फीचर्स की बात करें तो Samsung Galaxy S24 में आपको 6.2-इंच डिस्प्ले, Galaxy S24+ में 6.7-इंच FHD+ डिस्प्ले और Galaxy S24 Ultra में 6.8-इंच QHD+ डिस्प्ले मिल सकता है।
- इसके अलावा तीनों डिवाइस में 120Hz वेरिएबल रिफ्रेश रेट और 2600nits की पीक ब्राइटनेस के साथ डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले मिल सकता है।
- लीक में ये जानकारी भी सामने आई कि यूएस और कनाडा में तीनों डिवाइस में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर को पेश किया जाएगा, जबकि अन्य देशों में इन डिवाइस Exynos 2400 प्रोसेसर के साथ जोड़ा जाएगा।
- कैमरा फीचर्स की बात करें तो गैलेक्सी S24 और गैलेक्सी S24+ में ट्रिपल कैमरा सेटअप में 50MP प्राइमरी कैमरा, 12MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 3X ऑप्टिकल जूम के साथ 10MP टेलीफोटो सेंसर दिया जाएगा। फोन में 12MP डुअल-पिक्सेल सेल्फी कैमरा भी मिल सकता है।
- गैलेक्सी S24 अल्ट्रा की बात करें तो इसमें आपको 200MP प्राइमरी कैमरा, 12MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर, 3x ऑप्टिकल जूम के साथ 10MP टेलीफोटो और 5x ऑप्टिकल जूम के साथ एक नया 50MP टेलीफोटो सेंसर मिल सकता हैं।
Samsung Galaxy S24 और S24 Plus
रिपोर्ट के मुताबिक, नॉन अल्ट्रा मॉडल में आपको टाइटेनियम फ्रेम नहीं मिलेगा और इन्हें आप ओनिक्स ब्लैक, मार्बल ग्रे, कोबाल्ट वॉयलेट और एम्बर येलो कलर में खरीद पाएंगे. बेस मॉडल की बात करें तो इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.2-इंच FHD+ डिस्प्ले, Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर, 8 GB रैम ,128GB, 256GB, या 512GB इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन और सुपर फास्ट चार्जिंग के साथ 4,000mAh की बैटरी मिल सकती है.
फोटोग्राफी की बात करें तो इसमें आपको 50MP प्राइमरी कैमरा, 12MP अल्ट्रावाइड कैमरा और 10MP टेलीफोटो (3x) कैमरा मिल सकता है. फ्रंट में 12MP सेल्फी कैमरा कंपनी दे सकती है.
सैमसंग गैलेक्सी S24 प्लस की बात करें तो इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच QHD+ डिस्प्ले, 4900 एमएएच की बैटरी और बेस मॉडल की तरह ही कैमरा सेटअप मिल सकता है. इसमें भी आपको क्वालकॉम का लेटेस्ट चिपसेट मिल सकता है.
Q.How To Pre-Reserve next Galaxy S24?
The Pre-reserve window starts from 3rd January, 2024.
The steps to Pre-reserve:-
1.Click on the Pre-reserve button to add next Galaxy Pre-reserve VIP Pass.
Pay ₹ 1999 /- using any prepaid payment options available.
2.Click on the Pre-reserve button to add next Galaxy Pre-reserve VIP Pass.
Pay ₹ 1999 /- using any prepaid payment options available.
3.You will receive next Galaxy Pre-reserve VIP Pass through registered e-mail & message on your registered mobile number.
4.Referral, welcome voucher, Loyalty points cannot be used for Pre-reserve purchase.
Q.What Are Payment options to Pre-reserve Next Galaxy ?
All Prepaid Options Credit Card, Debit card, Wallet options, Net Banking or any UPI based payment system etc. are available for the Pre-reserve VIP Pass.