Palghar Train Accident: महाराष्ट्र के पालघर रेलवे स्टेशन पर मंगलवार शाम एक मालगाड़ी के 6 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे गुजरात से मुंबई आने वाली ट्रेन प्रभावित हुईं
Palghar Train Accident: महाराष्ट्र के पालघर यार्ड में एक मालगाड़ी के छह डिब्बे पटरी से उतर गए जिसके कारण गुजरात से मुंबई आने वाली ट्रेनों के साथ-साथ यहां स्थानीय रेल नेटवर्क का यातायात बाधित हो गया। इस घटना की जानकारी पश्चिमी रेलवे ने मंगलवार को दी। पश्चिम रेलवे के मुंबई डिवीजन के मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि 28 मई 2024 को सभी डाउन ट्रेनें रद्द कर दी गई थीं।
मुंबई/एजेंसी। महाराष्ट्र में मुंबई मेट्रो पॉलिटिन रीजन में आने वाले पालघर में एक मालगाड़ी के छह डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। इसके चलते पश्चिम रेलवे ने दर्जनभर ट्रेनों को रद्द किया है। रेलवे ने यात्रियों की सहायता के हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। पालघर में मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरने के बाद मुंबई और गुजरात के बीच चलने वाली ट्रेनें सबसे ज्यादा प्रभावित हुई हैं। पश्चिम रेलवे के मुख्य प्रवक्ता सुमित ठाकुर के अनुसार घटना शाम करीब 5.10 बजे हुई और इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। यह ट्रेन पनवेल जा रही थी। इस पर लोहे के तार के बंडल (आयरन कॉइल) लदे थे। डिब्बों के डिरेल होने पर ये बंडल ट्रैक पर गिर गए। ठाकुर ने कहा कि प्रभावित लाइन पर यातायात बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर्स
1. वापी स्टेशन
0260 2462341
2. सूरत स्टेशन
0261-2401797
3. उधना स्टेशन
022-67641801
ये ट्रेनें हुई शॉर्ट टर्मिनेट
1. 09160 वलसाड-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस उमरगांव रोड पर
2. 09186 कानपुर-मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस सचिन में
3. 09056 उधना-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस भिलाड में
4. 12936 सूरत-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस वापी में
5. 19426 नंदुरबार – बोरीवली एक्सप्रेस वलदाद में
6. 19102 सूरत-विरार एक्सप्रेस बिलिमोरा में
7. 09180 सूरत-विरार एक्सप्रेस उधना में
पश्चिम रेलवे के अनुसार शाम लगभग 17.08 बजे पालघर यार्ड में प्वाइंट नंबर 117/118 पर एक मालगाड़ी के 6 वैगन और एक बीवीजी के पटरी से उतरने के कारण मुंबई-सूरत खंड की अप लाइन प्रभावित हुई है। इस लाइन को ठीक करने का काम किया जा रहा है। नंदुरबार, उधना, बांद्रा टर्मिनस और वलसाड से एआरटी रास्ते में है।
ये ट्रेनें प्रभावित
पश्चिम रेलवे के अनुसार ट्रेन संख्या 12936 सूरत-मुंबई इंटरसिटी को वापी में शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है। 16505 गांधीधाम-एसबीसी एक्सप्रेस, 12432 निज़ामुद्दीन-त्रिवेंद्र राजधानी एक्सप्रेस और 19260 भावनगर-कोचुवेली एक्सप्रेस को सुअराट-उधना-जलगांव-कल्याण के रास्ते डायवर्ट किया गया है। मुंबई लोकल की ट्रेनों पर भी इस का प्रभाव पड़ा है। हादसे के बाद 6 अप और 5 डाउन दहानू लोकल रद्द कर दी गई है। (एक डाउन दिशा दहानू लोकल को विरार में समाप्त कर दिया गया है।
एक बयान में रेलवे ने बताया कि शाम लगभग 17.08 बजे पालघर यार्ड में पॉइंट नंबर 117/118 पर एक मालगाड़ी के 6 वैगन और एक वीबीजी के पटरी से उतरने के कारण मुंबई-सूरत खंड की अप लाइन प्रभावित हुई है.
ये ट्रेनें हुईं कैंसिल
- ट्रेन नंबर 93028 (दहानू रोड- विरार)
- ट्रेन नंबर 93030 (दहानू रोड-चर्चगेट)
- ट्रेन नंबर 93032 (दहानू रोड-चर्चगेट)
- ट्रेन नंबर 93034 (दहानू रोड-चर्चगेट)
- ट्रेन नंबर 93036 (दहानू रोड-विरार)
- ट्रेन नंबर 93038 (दहानू रोड-विरार)
- ट्रेन नंबर 93029 (विरार-दहानू रोड)
- ट्रेन नंबर 93031 (दादर-दहानू रोड) विरार तक चलेगी
- ट्रेन नंबर 93033 (विरार-दहानू रोड)
- ट्रेन नंबर 93035 (विरार-दहानू रोड)
- ट्रेन नंबर 93037 (चर्चगेटी-दहानूर रोड)
इन ट्रेनों को किया गया रेगुलेट
रेलवे ने बताया कि हादसे के बाद गाड़ी संख्या 12936 सूरत-मुंबई इंटरसिटी को वापी में शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है. वहीं, 16505 गांधीधाम-एसबीसी एक्सप्रेस, 12432 निज़ामुद्दीन-त्रिवेंद्र राजधानी एक्सप्रेस और 19260 भावनगर-कोचुवेली एक्सप्रेस को सुअराट-उधना-जलगांव-कल्याण के रास्ते डायवर्ट किया गया है