OnePlus 10T 5G New Year Offer : इस 5G फ़ोन पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट देखे ऑफर

Sanjay
8 Min Read
Onplus 10T 5G

OnePlus 10T 5G New Year Offer- अगर आप इस नए साल में Oneplus का 5G फ्लैगशिप फोन खरीदना चाहते हैं तो यह फोन खरीदने का सही मौका है। आज हम बात करने जा रहे हैं Oneplus 10T 5G न्यू ईयर ऑफर के बारे में। साल के अंत में यह फोन एक बेहतरीन डील है। छूट प्रदान की जाती है, स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेनरेशन 1 को एक शक्तिशाली प्रोसेसर मिलता है। इस फोन पर क्या छूट मिल रही है यह जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।

OnePlus 10T 5G Specification

OnePlus 10T 5G
OnePlus 10T 5G
ComponentSpecification
Display6.7 Inch Fluid AMOLED Display 1080 x 2412px, 394ppi
Refresh Rate120Hz
Brightness950 Nits
Ram8 GB LPDDR5
Storage256 GB UFS 3.1
ChipsetQualcomm Snapdragon 8 Plus Gen 1
FingerprintYes On Screen
CPUOcta core (3.2 GHz, Single core, Cortex X2 + 2.75 GHz, Tri core, Cortex A710 + 2 GHz, Quad core, Cortex A510)
GPUAdreno 730
Launch DateAugust 3, 2022 (Official)
Rear Camera50 MP + 8 MP + 2 MP Triple Camera Setup
Front Camera16 MP Wide Angle
Battery4800 mAh
Charger150 W
Weight203.5g
ColoursJade Green, Moonstone Black
ConnectivityTrue 5G Supported in India, 4G voLTE ,3G,2G
SensorsFingerPrint Sensor, Light sensor, Proximity sensor, Accelerometer, Compass, Gyroscope
Price₹34,990 (On This Time)
OnePlus 10T 5G Specification

OnePlus 10T 5G Design

OnePlus 10T का डिजाइन आकर्षक है. फोन दिखने में अच्छा लगता है क्योंकि इसका डिजाइन OnePlus के फ्लैगशिप फोन OnePlus 10 Pro के जैसा है. OnePlus 10T दूर से देखने में आपको OnePlus 10 Pro के जैसा लगेगा. अगर फोन पर कवर लगा हो, तब आप दोनों फोन में दूर से बिलकुल फर्क नहीं कर पाएंगे.

लगभग एक जैसा डिजाइन होने के बाद भी 10 Pro और 10T के कुछ फर्क जरूर है. OnePlus 10 Pro में कंपनी ने कैमरा मॉड्यूल के लिए एक अलग सिरामिक पीस इस्तेमाल किया था, जबकि OnePlus 10T में बैक पैनल और कैमरा मॉड्यूल दोनों को एक लेयर में ढाला गया है. यह ट्रांजीशन कुछ ऐसा है जैसा हमने Oppo के Find X सीरीज के फोन में देखा है. 10T और 10 Pro में दूसरा फर्क इन दोनों फोन की फिनिशिंग से जुड़ा हुआ है.

71eVJzm4zL. SX569

OnePlus ने 10 Pro में  फ्रॉस्टेड ग्लास का इस्तेमाल किया गया था, जबकि 10T में ग्लॉसी फिनिश दी गई है. इससे 10T का बैक पैनल थोड़ा स्लिपरी हो जाता है. अगर आपको चमकदार और ग्लॉसी पैनल पसंद नहीं है, तो मून स्टोन ब्लैक वेरिएंट ले सकते हैं. उसमें टेक्सचर्ड फिनिश दी गई है. OnePlus 10T में OnePlus 10R की तरह कंपनी के अलर्ट स्लाइडर नहीं दिया है. बाकी चीजें पहले जैसी ही हैं.

फोन के दाईं साइड पर पावर बटन है जबकि बाईं ओर वॉल्यूम रॉकर है. नीचे की तरफ यूएसबी टाइप-सी स्लॉट, स्पीकर ग्रिल और सिम ट्रे दी गई है जो दो नैनो सिम को सपोर्ट करती है. फोन में माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट नहीं दिया गया है, आप अपना स्टोरेज वेरिएंट चुनते वक्त इस बात का ख्याल रखें. 8.8 मिमी चौड़ाई और 204 ग्राम वजन के साथ, वनप्लस का यह फोन इस रेंज में सबसे पतला या सबसे हल्का डिवाइस नहीं है, लेकिन फिर भी एक हाथ से इस्तेमाल करने में कम्फर्टेबल है.

OnePlus 10T 5G Display

61aeZxKAz L. SX569

OnePlus 10T 5G Display- इस फोन में 6.7 इंच की बड़ी फ्लुइड AMOLED स्क्रीन है जिसका रिज़ॉल्यूशन 1080 x 2412 पिक्सल और पिक्सेल घनत्व 394 पीपीआई है। इस फोन में एज-टू-एज पंच-होल डिस्प्ले है, जिसकी अधिकतम ब्राइटनेस 950 निट्स और फ्रीक्वेंसी 120Hz है। फोन पर स्मूथ गेमिंग और मल्टीमीडिया अनुभव सुनिश्चित करने के लिए रिफ्रेश रेट उपलब्ध है।

OnePlus 10T 5G Battery & Charger

OnePlus 10T 5G Battery & Charger- इसमें 4800 mAh का बड़ा लिथियम पोलिमर का बैटरी मिलता है, जो की नॉन रिमूवेबल है, इसके साथ एक USB Type-C मॉडल 150W का फ़ास्ट चार्जर दिया जाता है, जिससे फ़ोन को फुल चार्ज होने में मात्र 35 मिनट का समय लगता है.

अगर आप आप पावर यूजर हैं, जो लम्बे समय तक गेम खेलना पसंद करता है, हेवी मल्टीटास्किंग करता है, तब फोन की बैटरी एक दिन तक ही चल पाएगी. इसके अलावा OnePlus 10T में 150W SuperVOOC चार्ज सपोर्ट दिया गया है. इसकी वजह से 15 मिनट से भी कम समय में बैटरी को 0 प्रतिशत से 80% प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है. फोन में वायरलेस चार्जिंग नहीं दी गई है.

OnePlus 10T 5G Camera

OnePlus 10T 5G Camera
OnePlus 10T 5G Camera

OnePlus 10T 5G Camera- इस फ़ोन ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जाता है, जिसमे इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का वाइड एंगल दूसरा 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और एक 2MP का मैक्रो कैमरा मिलता है, इसमें कंटीन्यूअस शूटिंग, HDR, मैक्रो मोड, ड्यूल विडियो रिकॉर्डिंग, विडियो HDR और बोकेह पोर्ट्रेट मोड जैसे फीचर्स मिल जाते है, बात करें इसके फ्रंट कैमरा की तो इसमें एक 16MP का वाइड एंगल सेल्फी कैमरा दिया जाता है, जिससे 2k @ 30 fps तक विडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है.

OnePlus 10T 5G : क्या आपको OnePlus 10T खरीदना चाहिए

OnePlus 10T में एंड्रॉइड के लिए उपलब्ध इस वक्त का सबसे तेज प्रोसेसर दिया गया है. फोन की डिस्प्ले भी शानदार है. कैमरा अच्छा है मगर थोड़ा और बेहतर हो सकता था. बैटरी बैकअप और चार्जिंग के लिहाज भी फोन आपको निराश नहीं करेगा. OnePlus 10T भले ही परफेक्ट न हो, मगर इस रेंज में मौजूद दूसरे फोन से किसी डिपार्टमेंट में पीछे भी नहीं है. तेज स्पीड और दमदार परफॉरमेंस में तो यह फोन इस रेंज में Samsung के फ्लैगशिप फोन Galaxy S22+ को भी पीछे छोड़ देता है. अगर आपको फ्लैगशिप हैंडसेट से कुछ कम कीमत पर एक फ्लैगशिप लेवल परफॉरमेंस देने वाला स्मार्टफोन चाहिए, तो OnePlus 10T एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है.

OnePlus 10T 5G New Year Offer

वनप्लस 10T 5G न्यू ईयर ऑफर – हम बात कर रहे हैं Amazon पर उपलब्ध रिफर्बिश्ड Oneplus 10T 5G मोबाइल फोन की। जहां लॉन्च कीमत 54,999 रुपये थी, वहीं रीफर्बिश्ड फोन अमेज़न पर सिर्फ 34,990 रुपये में उपलब्ध है।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *