गरीब लोगों के लिए 170 किलोमीटर की रेंज के साथ लॉन्च हुआ नया बजट-फ्रेंडली Electric Scooter

Saroj
4 Min Read

भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट में एक और नए जबरदस्त इलेक्ट्रिक स्कूटर ने एंट्री मारी है. दिल्ली स्थित इलेक्ट्रिक टू व्हीलर निर्माता कंपनी IVOOMi Energy” ने अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय बाजार में उतार दिया है. कंपनी के इंजीनियर द्वारा 18 महीने के गहन अध्ययन और रिसर्च के बाद इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को तैयार किया है, जो कि कई परीक्षण को पास करके भारतीय बाजार में पेश किया है. यह भारत में सबसे लोकप्रिय ओला इलेक्ट्रिक के लिए सबसे बड़ी चुनौती है. क्योंकि IVOOMi का यह नया इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बजट फ्रेंडली इलेक्ट्रिक स्कूटर है.

IVOOMi ने लॉन्च किया JeetX ZE E-Scooter 

IVOOMi Energy ने अपना नया “IVoomi X ZE Electric Scooter” लॉन्च कर दिया है. जो की एक बजट फ्रेंडली इलेक्ट्रिक स्कूटर है. साथ ही यह इलेक्ट्रिक स्कूटर बेहतरीन प्रदर्शन के साथ अधिक रेंज देनें में भी सक्षम है. कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में ग्राहकों की आवश्यकता के अनुसार अलग-अलग बैट्री साइज में पेश किया है. चलिए IVOOMi JeetX ZE E-Scooter की रेंज, बैट्री साइज, फीचर्स और कीमत के बारे में जानते हैं-

IVOOMi JeetX ZE E-Scooter पावरट्रेन

कंपनी ने IVoomi JeetX ZE इलेक्ट्रिक स्कूटर को तीन बैट्री पैक वेरिएंट के साथ पेश किया है, जिसमें 2.1 KWh, 2.5 KWh और 3 KWh के तीन बैटरी पैक के विकल्प शामिल है. जोकि रिमूवेबल बैटरी पैक दिया गया है, जिसे आप आसानी से निकालकर चार्ज कर सकते हैं। इनके साथ लगी इलेक्ट्रिक मोटर 9.38 बीएचपी की मैक्सिमम पावर जनरेट करने में सक्षम है। कंपनी द्वारा बताया गया कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 170 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है.

JeetX ZE E Scooter 1024x529 1

लुक और फीचर्स

JeetX ZE का व्हीलबेस 1,350 Mm, लंबाई 760 Mm और सीट हाइट 770 Mm है। इसकी बड़ी सीट लंबी दूरी तय करने वास्ते कंफर्ट और बेहतर राइडिंग एक्सपीरियंस देने का दावा किया गया है। कंपनी का कहना है कि इसमें बड़ा बूट स्पेस और फुट स्पेस दिया गया है. जो की सामान रखने के लिए अधिक सुविधाजनक है. कंपनी दावा करती है कि ये स्कूटर भरोसेमंद, आरामदायक, टिकाऊ, सुरक्षित और किफायती है।

इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ-साथ कॉल और एसएमएस अलर्ट, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, डिस्टेंस टू एम्प्टी, जियो-फेंसिंग सपोर्ट समेत कई फीचर्स दिया गया है. IVoomi JeetX ZE को 8 कलर ऑप्शंस में पेश किया गया है. जिसमें नार्दो ग्रे, इंपीरियल रेड, अर्बन ग्रीन, पर्ल रोज, प्रीमियम गोल्ड, सेरूलीन ब्लू, मॉर्निंग सिल्वर और शेडो ब्राउन कलर शामिल हैं. 

IVoomi JeetX ZE की कीमत

IVoomi कंपनी द्वारा पेश किए गए नया JeetX ZE इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बजट फ्रेंडली इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जिसकी कीमत ₹79,999 रुपये एक्स शोरूम रखी गई है. भारतीय बाजार में बजट सेगमेंट में एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर का विकल्प जुड़ गया है. IVoomi JeetX की बुकिंग को 10 मई से शुरू किया जा रहा है. हालांकि कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी को लेकर कोई भी जानकारी साझा नहीं की है.

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *