NASA First Light: धरती से टकराया रहस्यमयी लेजर, खुशी से झूमे वैज्ञानिक, लगा 22 करोड़ KM से कहीं एलियन तो नहीं, फिर जो हुआ…

Saroj
2 Min Read

NASA First Light: नासा ने इस लेजर बीम को ‘फर्स्ट लाइट’ नाम दिया है. अमेरिकी स्पेस एजेंसी की डायरेक्टर ऑफ टेक्नोलॉजी डिमॉन्सट्रेशंस ने इसे एक मील का पत्थर बताया है.

NASA First Light: धरती से हाल ही में रहस्यमयी लेजर बीम के टकराने के बाद वैज्ञानिकों के एक खेमे में खुशी की लहर देखने को मिली थी. साइंटिस्ट्स को शुरुआत में लगा था कि लगभग 10 मिलियन मील (22 करोड़ किमी) दूर से कहीं यह एलियन (ग्रह के प्राणी) तो नहीं है पर बाद में जब और गहराई से इसका पता लगाया गया तो असल कहानी कुछ और ही निकली. आइए, जानते हैं इस बारे में:

falling stars gregory venarsky

इंग्लिश वेबसाइट ‘ईटी’ की रिपोर्ट के मुताबिक, यह लेजर बीम अमेरिकी स्पेस रिसर्च एजेंसी नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) के स्पेसक्राफ्ट सायके (Psyche) से निकली थी, जो कि इंफ्रारेड लेजर जैसी थी.

Camera for Cubesat

नासा के स्पेसक्राफ्ट से निकलने के बाद इसे सैन डिएगो काउंटी में कैल्टेक पालोमर ऑब्जर्वेट्री के हेल टेलिस्कोप भेजा गया था

StarryNight FB

नासा ने इसे ‘फर्स्ट लाइट’ नाम दिया, जो कि 14 नवंबर, 2023 को ट्रांसमिट हुई थी. ‘सायके’ का लेजर ट्रांससीवर ऐसा इंस्ट्रूमेंट (यंत्र) है, जो कि इंफ्रारेड सिग्नल्स को भेजने और रिसीव करने में सक्षम होता है.

technology aeronautics space travel thumb

अमेरिकी स्पेस एजेंसी के बयान के मुताबिक, “फर्स्ट लाइट समूचे सोलर सिस्टम (सौर मंडल) में ट्रांसमिट किए जा सकने वाले डेटा की मात्रा को बढ़ाने की ओर अहम कदम है.”

R

नासा की डायरेक्टर ऑफ टेक्नोलॉजी डिमॉन्सट्रेशंस ट्रूडी कोर्ट्स ने अमेरिकी टीवी चैनल ‘फॉक्स न्यूज’ को बताया- फर्स्ट लाइट को हासिल करना आने वाले महीनों में अहम मील के पत्थरों (डीएसओसी से जुड़े) में से एक है.

cold front warm front hurricane felix preview

ट्रूडी कोर्ट्स की मानें तो यह अधिक डेटा रेट वाले कम्युनिकेशन के लिए आगे के रास्ते खोलेगा, जो कि विज्ञान से जुड़ी सूचनाएं मुहैया कराएगा.

night shining stars background wallpaper 3000x2000 42

यूएस की स्पेस एजेंसी के अनुसार, यह फर्स्ट लाइट आने वाले समय में इंसानी और रोबोटों से जुड़े खोजी मिशंस में मदद करेगी. यह इसके साथ ही हाई रेज्योल्यूशन वाले वैज्ञानिक उपकरणों को भी सपोर्ट करेगी.

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *