Thar का क्रेज को खत्म करने आ गया Mahindra Bolero, मिलेगा Powerful Engine वाली 7 सीटर Car, देखें कीमत और फीचर्स

Saroj
5 Min Read
Mahindra Bolero has come to end the Thar craze.
Mahindra Bolero

New Mahindra Bolero 2024 Model: नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का आज के हमारे इस नए आर्टिकल में दोस्तों Mahindra कंपनी भारतीय बाजारों में Bolero का Updated Version लॉन्च करने वाली है इसके सभी स्पेसिफिकेशंस फीचर्स और कीमत की पूरी जानकारी नीचे बताने वाले हैं ।

दोस्तों Mahindra कंपनी अपने बढ़िया डिजाइन बेहतरीन परफॉर्मेंस और फोर व्हीलर के उचित कीमत के लिए जाना जाता है । वर्ष 2024 में महिंद्रा बोलेरो को और भी लेटेस्ट फीचर्स के साथ बनाया जाएगा और इसे पहले से ज्यादा आकर्षित और शानदार बनाया जाएगा ।

महिंद्रा कंपनी के इस फोर व्हीलर में 7 लोगों की बैठने की सीटिंग कैपेसिटी और इस फोर व्हीलर में 1999 cc का दमदार इंजन दिया जाएगा इसके साथ-साथ इसमें मैन्युअल ट्रांसमिशन भी उपलब्ध कराया जाएगा ।

अगर आप महिंद्रा कंपनी के अपडेटेड वर्जन लांच होने का इंतजार कर रहे हैं तो आपको बता दें कि Mahindra Bolero 2024 Model की Estimated Launch Date नवंबर 2024 है ।

दोस्तों यह नया और तगड़ा इंजन वाला फोर व्हीलर को खरीदने के लिए सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि इस फोर व्हीलर में कई सारे एडवांस्ड और लेटेस्ट फीचर्स दिए जाएंगे जिसकी पूरी विस्तार पूर्वक जानकारी नीचे बताया गया है ।

इसके अलावा इस फोर व्हीलर को लॉन्च करने के बाद इसकी एक्स शोरूम प्राइस और ऑन रोड प्राइस की भी संपूर्ण जानकारी नीचे बताया गया है जिसे पढ़कर आप सभी पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।

New Mahindra Bolero – Highlights

Four Wheeler NameNew Mahindra Bolero 2024 Model
Mileage22 Kmpl
Fuel Tank Capacity60 L
Engine1999 cc
Power75 bhp
Top Speed180 Km/h
BrakesDisc & Drum
TyresTubless
Fuel TypeDiesel
Length3995 mm

New Mahindra Bolero Full Specifications And Features

Engine And Power : महिंद्रा कंपनी के इस न्यू फोर व्हीलर में 1999 cc का चार सिलेंडर वाला पावरफुल इंजन दिया जाएगा जो 75 bhp का पावर और 210 Nm का टॉर्क उत्पन्न करेगा ।

Mileage And Performance : इस धमाकेदार फीचर्स वाले तगड़ा फोर व्हीलर 22 Kmpl का शानदार माइलेज देगा जिसका परफॉर्मेंस काफी बेहतरीन रहेगा क्योंकि इस फोर व्हीलर को थार के टक्कर में ऑफरोडिंग के लिए बनाया जाएगा ।

1717235095100 1

Chassis And Dimensions : महिंद्रा के फोर व्हीलर में दमदार चेचिस के साथ-साथ फोर व्हीलर की कुल लंबाई 3995 mm, चौड़ाई 1745 mm, ऊंचाई 1880 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 183 mm और व्हीलबेस 2680 mm दिया जाएगा ।

Tyres And Brakes : इस दमदार इंजन वाला फोर व्हीलर में ट्यूबलेस टायर और अगले और पिछले दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक और ड्रम ब्रेक का इस्तेमाल किया जाएगा ।

Safety Features : इस तगड़ा और थार के टक्कर में लॉन्च करने वाली बोलोरो के 2024 मॉडल में 6 एयर बैग एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम ड्यूल फ्रंट एयरबैग रियर पार्किंग सेंसर सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम पावर विंडो सीट बेल्ट एंड चाइल्ड सेफ्टी लॉक्स जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए जाएंगे ।

Other Features : New Mahindra Bolero 2024 Model ने कई सारे एडवांस्ड फीचर्स दिए जाएंगे जो इससे भी पहले ज्यादा फैसिलिटी और सुरक्षित बना देंगे बता दें कि इस फोर व्हीलर में 10.25 इंच का टच स्क्रीन display, वायरलेस कनेक्टिविटी, ड्यूल क्लाइमेट कंट्रोल, मल्टी फंक्शन स्टडाइंग व्हील, 6 एयरबैग, ABS, EBD, रियल पार्किंग कैमरा, पावर विंडो और पावर डोर लॉक सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम जैसे अन्य फीचर्स दिए जाएंगे ।

इसके अलावा महिंद्रा कंपनी के इस बोलेरो फोर व्हीलर 2024 मॉडल को भारतीय बाजारों में चार कलर मिस्ट सिल्वर, लेक ब्लू, माउंटेन व्हाइट और रॉयल गोल्ड में लॉन्च किया जाएगा ।

New Mahindra Bolero Price in India

महिंद्रा कंपनी के 2024 मॉडल बोलेरो का इंतजार कर रहे ग्राहकों को बता दें कि भारतीय बाजारों में इस फोर व्हीलर को लॉन्च करने के बाद कीमत को लेकर कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई है ।

परंतु 2024 मॉडल के महिंद्रा बोलेरो में न्यू फीचर्स को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इस फोर व्हीलर की कीमत 10 लाख रुपए से शुरू हो सकती है जिसे आप लोग 10 लाख रुपए से लेकर 15 लाख रुपए तक के बीच खरीद सकते हैं ।

Read More On Nexgenheadlines



Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *