Best Long Hair: चाय के पानी का इस तरह करें इस्तेमाल बालों की लेंथ और चमक बढ़ सकती है

Saroj
5 Min Read

चाय को पीने के साथ-साथ आप बालों में लगाकर, उसकी चमक और लेंथ बढ़ा सकती हैं। इस विषय पर एक्‍सपर्ट से मिली सलाह और नुस्खे लेख में बताए गए हैं। 

Best Long Hair

हम भारतीयों में चाय का एक अलग ही क्रेज है। गर्म-गर्म चाय की चुस्कियों के बिना हमारे दिन की शुरुआत ही नहीं होती है। सेहत के लिए चाय के फायदे और नुकसान दोनों बताए गए हैं। इसे पीने के अलावा आप बालों में भी लगा सकती हैं।

चाय बालों के लिए बहुत लाभकारी होती है। इससे बालों में शाइन तो आती ही है, साथ ही विशेष तरीके से इसका इस्तेमाल किया जाए तो चाय बालों की लेंथ बढ़ाने में भी मददगार होती है। इस विषय पर हमने ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट पूनम चुघ से बात की है। वह कहती हैं, “डाइहाइड्रोटेसटेस्‍टोरॉन नामक एक हार्मोन होता है, जो हेयर लॉस का कारण होता है। चाय में मौजूद कैफीन इस हार्मोन के प्रोडक्‍शन को नियंत्रित करता है। आपके बाल वक्त से पहले जब टूटेंगे नही तो उनकी ग्रोथ अपने आप ही अच्छी होगी। इसलिए आप बालों में काली चाय का पानी लगा सकती हैं।”

पूनम जी बताती हैं कि कैसे आप बालों की लेंथ बढ़ाने के लिए चाय के पानी का इस्तेमाल कर सकती हैं।

hair black tea treatment home pics

चाय का पानी और अंडे के सफेद भाग का हेयर पैक

सामग्री

  • 1 कप चाय का पानी
  • 1 अंडे का सफेद भाग
  • 1 विटामिन-ई कैप्सूल

विधि

चाय के पानी को उबाल कर छान लें। ठंडा होने पर आप उसमें अंडा और विटामिन-ई मिक्‍स करें। इस मिश्रण को बालों की जड़ों में लगाएं और हाथों से लाइट मसाज करें। 30 मिनट बाद आप बालों को ठंडे पानी से वॉश कर लें। हफ्ते में एक बार इस प्रक्रिया को दोहराने से आपको अच्छे रिजल्‍ट्स देखने को मिलेंगे।

फायदा- चाय और अंडे के कॉम्बिनेशन से बालों को होममेड प्रोटीन ट्रीटमेंट मिल जाता है। बालों में प्रोटीन की उचित मात्रा पहुंचने पर उनकी ग्रोथ पर भी अच्छा प्रभाव पड़ता है।

चाय का पानी, टी-ट्री ऑयल और नारियल का तेल से सीरम बनाएं

सामग्री

  • 1 कप चाय का पान
  • 10 बूंद टी-ट्री एसेंशियल ऑयल
  • 1 बड़ा चम्मच नारियल का तेल

विधि

1 कप चाय के पानी में टी-ट्री एसेंशियल ऑयल और नारियल का तेल मिक्स करें और इस मिश्रण को स्प्रे बॉटल में भर लें। इसके बाद आप नियमित रात में सोने से पहले इस स्‍प्रे को बालों की जड़ों में लगा लाइट हेड मसाज लें। इसके बाद आप दूसरे दिन बालों को वॉश कर सकती हैं।

फायदा- हेड मसाज से स्कैल्प में रक्त संचार बहुत अच्छे से होता है और इससे भी बालों की ग्रोथ पर बहुत अच्छा असर पड़ता है।

what happens hair care tips

दही और चाय का पानी

सामग्री

  • 1 कप चाय का पानी
  • 1 कप दही

विधि

चाय के पानी में दही मिक्‍स करें और इसे बालों की जड़ों से लेकर लेंथ तक लगाएं। 30 मिनट बाद आप बालों को वॉश कर सकती हैं। यदि हफ्ते में 1 से 2 बार इस प्रक्रिया को दोहराती हैं, तो इससे आपके बालों की ग्रोथ पर बहुत अच्छा असर पड़ता है क्‍योंकि दही भी बालों को प्रोटीन ट्रीटमेंट देता है और यह बहुत अच्छा हेयर कंडीशनर होता है।

फायदा- इससे आपके बालों की ग्रोथ पर अच्छा असर तो पड़ेगा ही साथ ही इससे स्कैल्प को एक्‍सफोलिएट किया जा सकता है। स्कैल्प क्‍लीन रहेगी तो बालों की सेहत के लिए यह बहुत अच्छा रहेगा।

नोट-अगर आपकी स्कैल्प सेंसिटिव है, तो ऊपर बताए गए किसी भी नुस्खे को आजमाने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें। किसी भी नुस्खे से आपको त्वरित रिजल्ट नहीं मिलेगा। यह उपाय केवल आपके बालों की अच्‍छी सेहत के लिए हैं। स्किन केयर से जुड़े और भी आर्टिकल्स आप साइट पर पढ़ सकती हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Read More Nexgenheadlines

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *