JioCinema नहीं रहा फ्री, क्या IPL के लिए भी लगेंगे पैसे? जानें

Saroj
4 Min Read

पॉपुलर वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म में से एक JioCinema ने यूजर्स के लिए दो नए सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च कर यूजर्स को बड़ा झटका दे दिया है। यानी अब फ्री में मिलने वाली फिल्मों और शो के लिए यूजर्स को जेब ढीली करनी पड़ेगी। जी हां! अगर आप भी जियो सिनेमा पर फ्री फिल्में देखते थे तो आपको अब इसके लिए पैसे चुकाने पड़ेंगे। परंतु इस बीच यूजर्स के बीच सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या JioCinema के पेड होने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग यानी कि IPL के लिए भी पैसे देने होंगे ? या फिर अब भी फ्री होगा।

क्या फ्री देख पाएंगे IPL मैच?

हालांकि, आपको जानकर खुशी होगी कि जियो सिनेमा पर पहले की तरह ही IPL फ्री होगा। जियो सिनेमा पिछले साल यानी 2023 से आईपीएल मैचों की मेजबानी कर रहा है। मेजबानी पाने के साथ ही कंपनी ने ऐलान किया था कि आईपीएल पूरी तरह से फ्री होगा और जियो अब भी इस पर कायम है। हालांकि, जहां पेड होने के बाद बाकि कंटेंट जैसे कि फिल्में और शो आदि के ऐड फ्री हो जाएंगे। वहीं, फ्री में जियो सिनेमा पर IPL मैच देखने के दौरान आपको विज्ञापन देखने होंगे।

Jio IPL Plan 2024

क्या फिल्में और शो भी होंगे फ्री?

नहीं, नए सब्सक्रिप्शन प्लान ऐलान होने के बाद जब हमने अपने जियो सिनेमा ऐप को अपडेट कर ओपन किया तो पाया कि लगभग सभी फिल्म व शो प्रीमियम कैटेगरी में डाल दिए गए हैं जो कि पेड है। हालांकि, हो सकता है कि कुछ मूवी फ्री में हो लेकिन, मेरी शुरुआती जांच मिले। कुछ टीवी शो हमें फ्री में देखने को मिले, लेकिन शुरु होते ही शुरुआत में विज्ञापन दिखे। इससे साफ जाहिर है कि कुछ हल्के कंटेंट आपको फ्री में मिलेंगे लेकिन ऐड के साथ।

जियो सिनेमा के नए प्रीमियम प्लान डिटेल

इस प्लान की कीमत 59 रुपये प्रति महीना है, लेकिन कंपनी ने स्पेशल ऑफर के तहत इस प्लान पर 51% की छूट दे रही है। इस वजह से इस प्लान की कीमत सिर्फ 29 रुपये प्रति महीना रह जाती है। वहीं, इस प्लान के जरिए यूजर्स को कई फायदे मिलेंगे।

jiocinema plan

इसके अलावा प्लान में स्पोर्ट्स और लाइव कंटेंट को छोड़कर ऐड फ्री कंटेंट देखने को मिलेगा। वहीं, इस प्लान के तहत यूजर्स सभी प्रीमियम कंटेंट देखने को मिलेंगे। साथ ही प्लान के जरिए यूजर्स एक टाइम पर एक ही डिवाइस में सभी प्रीमियम कंटेंट देखे जा सकेंगे। इतना ही नहीं इस प्लान के जरिए यूजर्स 4K क्वालिटी तक में सभी प्रीमियम कंटेंट का आनंद ले पाएंगे। वहीं, इसमें यूजर्स जियो सिनेमा पर मौजूद सभी कंटेंट को कभी भी डाउनलोड कर सकते हैं और देख सकते हैं।

जियो सिनेमा का फैमिली प्लान

इसकी कीमत 149 रुपये प्रति महीना है, लेकिन कंपनी ने इस प्लान पर 40 प्रतिशत की छूट दी है, जिसके कारण इसकी कीमत 89 रुपये प्रति महीना हो जाती है। यह भी एक मंथली प्लान है। साथ ही इस प्लान के साथ भी यूजर्स को 59 रुपये वाले बेनिफिट्स ही मिलेंगे। हालांकि, इस प्लान में और प्रीमियम प्लान में एक अंतर है कि इसमें यूजर्स को एक साथ 4 डिवाइस में सभी प्रीमियम कंटेंट देखने का फायदा मिलेगा। वहीं, इस प्लान के जरिए यूज़र्स प्रीमियम प्लान के बेनिफिट्स 4 डिवाइस में एक साथ उठा सकते हैं, जबकि 29 रुपये प्लान में सिर्फ एक डिवाइस में बेनिफिट्स मिल पाएंगे।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *