Car AC: कई लोग तेल बचाने के लिए कार का एसी चलाने से डरते हैं. इसकी बजाय खिड़की खोलकर सफर करते हैं. मान लीजिए आप ड्राइव नहीं कर रहे हैं, और एयर कंडीशनर (AC) चल रहा है, तो कितना तेल खर्च होगा? इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि बिना कार चलाए एक घंटे तक एसी ऑन रखने में कितने तेल की खपत होती है.
गर्मी अपना प्रकोप दिखा रही है, देश के कई शहरों में तापमान 45 से ऊपर पहुंच गया है. लू के थपेड़ों ने लोगों का बुरा हाल किया हुआ है. ऐसी भयंकर गर्मी में बिजली की कटौती भी भयंकर हो रही है. ऐसे में बिना लाइट के रात या दिन गुजारना लोगों के कठिन हो जा रहा है.
इसी लिए बहुत से लोग अपनी गाड़ी को खडा करके एसी चला कर गर्मी से बचने की कोशिश करते हैं. कई बार आपने अपने आसपास बिजली की ज्यादा कटौती होने गाड़ी में एसी चलाकर आराम करते हुए देखा होगा.
खड़ी गाड़ी पर एसी चलाना कितना ठीक?
अगर आप खड़ीगाड़ी पर घंटे दो घंटे या उससे ज्यादा एयर कंडीशनर चलाते हैं तो इससे गाड़ी के इंजन में दिक्कत आ सकती है. ये दिक्कत तभी आती है जब आपने गाड़ी की सर्विस काफी समय से नहीं कराई हो. अगर आप नई या सर्विस वाली गाडी में एयर कंडीशनर लगाते हैं तो आपकी गाड़ी के इंजन में कोई दिक्कत नहीं आएगी.
खड़ी कार में एसी चलाने पर कितना फ्यूल होगा खर्च
अगर आप गाड़ी खड़ी करके एसी चलाते हैं और सोचते हैं कि गाड़ी फ्यूल खर्च नहीं करेगी तो आप गलत सोच रहे हैं. दरअसल खड़ी गाड़ी पर एसी चलाने में प्रति घंटा एक लीटर फ्यूल खर्च होता है. फ्यूल का ये खर्च 1.5 लीटर इंजन वाली गाड़ी पर टेस्ट किया गया है. वहीं 1.2 लीटर इंजन कैपेसिटी वाली गाड़ी में भी इतना ही फ्यूल खर्च होता है.
1 घंटे एसी चलाने पर आएगा इतना खर्च
अगर आप खड़ी गाड़ी में एसी चला रहे हैं तो आपको प्रति घंटा एक लीटर फ्यूल खर्च होगा. ऐसे में पेट्रोल और डीजल की अलग-अलग शहरों में अलग-अलग कीमत है. ऐसे में मानकर चलिए की आप अगर एक घंटे गाड़ी चलाते हैं तो आपके करीब-करीब 100 रुपए खर्च होंगे.