‘वो पंजाबी फिल्म में काम कर रहे थे, खुश थे…’ TMKOC के लापता एक्टर गुरुचरण सिंह की ‘बेटे’ गोगी से हुई थी बात

Saroj
5 Min Read

गुरुचरण सिंह के ऑन-स्क्रीन बेटे समय शाह ने उनके साथ हुई आखिरी बातचीत के बारे में खुलासा किया है। उन्होंने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के पूर्व एक्टर के लिए एक मैसेज भी शेयर किया है। मालूम हो कि गुरुचरण सिंह 26 अप्रैल से लापता हैं। उनकी कोई खोज-खबर नहीं मिल रही है।

लापता गुरुचरण सिंह के ऑनस्क्रीन बेटे गोगी का खुलासा

gurucharan singh news in hindi 109699461 1

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के एक्टर गुरुचरण सिंह एक हफ्ते से लापता हैं। एक्टर के गायब होने के बाद से ही कई तरह की अफवाहें उड़ रही हैं। इस बीच गुरुचरण के ऑन-स्क्रीन बेटे जूनियर सोढ़ी उर्फ समय शाह ने एक खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि कुछ महीने पहले करीब एक घंटे तक उनकी गुरुचरण से बात हुई थी और वो उन्हें मोटिवेट कर रहे थे। समय ने ये भी बताया कि एक्टर अपनी पंजाबी फिल्म पर काम कर रहे थे।

Samay Shah ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘मैंने उनसे 4 से 5 महीने पहले फोन पर बात की थी। बातचीत एक घंटे या उससे ज्यादा समय तक चली और वो मुझे प्रेरित करते रहे। हमने सपनों के साथ चलने के बारे में बात की। मैं उन्हें बहुत मिस कर रहा था, खासकर तब जब हम साथ काम नहीं कर रहे थे और हम पुरानी यादें ताजा कर रहे थे।’

समय से बात करते वक्त खुश थे गुरुचरण

समय ने गुरुचरण सिंह के डिप्रेशन में होने की खबरों पर भी अपनी राय व्यक्त की। उन्होंने कहा, ‘जब हमने बात की तो वह खुश थे। मुझे अब भी विश्वास नहीं हो रहा कि लोग कह रहे हैं कि वह डिप्रेशन में थे। वह उस तरह के व्यक्ति नहीं हैं, लेकिन फिर आप यह अनुमान नहीं लगा सकते कि मानव चेतना कभी-कभी कैसे काम करती है। जब भी हम बात करते थे, वह बहुत दयालु और स्वीट थे। उनकी हेल्थ ठीक थी और वह लगातार मेरा हालचाल लेते थे। मुझे नहीं लगता कि वह डिप्रेशन में थे। हालांकि, हमने कभी उस तरह की बातचीत नहीं की जैसी वह अपने माता-पिता या दोस्तों के साथ करते थे। मैं उनके लिए बेटे की तरह था।’

गुरुचरण के बारे में समय ने बताया कि वो पंजाबी फिल्म में काम कर रहे थे। समय कहते हैं, ‘उन्होंने जीवन और करियर दोनों में बहुत-सी चीजों की योजना बनाई थी। जब भी हमारी बात होती, मैं उनसे पूछता रहता कि उनकी जिंदगी में क्या चल रहा है। वह एक पंजाबी फिल्म पर काम कर रहे थे, लेकिन मेरे पास इसकी स्पष्ट तस्वीर नहीं है, क्योंकि वह ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्हें सरप्राइज देना पसंद है। मैं यह जानने के लिए एक्साइटेड था कि वह क्या कर रहे हैं। मुझे कंफर्म नहीं है, लेकिन फिल्म का नाम ‘जीसीएस’ था। मुझे लगता है कि वह एक ऐप पर भी काम कर रहे थे। मुझे लगता है कि वह जल्द ही वापस आएंगे।’

आखिरी बार दिलीप जोशी के बेटे की रिसेप्शन में मिले थे समय

समय ने आगे बताया, ‘जब मैं बहुत छोटा था, वह मुझे ‘खट्टी मीठी’ देते थे, यानी मेरे दोनों गालों पर किस करते थे। वह मेरे साथ खूब खेलते थे और जब वह बच्चों के आसपास होते हैं तो वह भी बच्चा बन जाते हैं।’ उन्होंने कहा कि आखिरी बार उन्होंने एक-दूसरे को दिलीप जोशी के बेटे के रिसेप्शन में देखा था। समय ने आगे कहा, ‘उसके बाद हम नहीं मिले, लेकिन अब मैं उनसे जल्द मिलना चाहता हूं।’

गुरुचरण के नाम समय का मैसेज

समय जल्द ही अंग्रेजी साहित्य में एमए पूरा कर लेंगे और फ्यूर में राइटिंग में अपना फोकस करना चाहते हैं। उन्होंने गुरुचरण को मैसेज दिया, ‘मैं बस इतना चाहता हूं कि प्लीज मुझे कॉल करें, चाहे कुछ भी हो, प्लीज मुझे कॉल करें।’

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *