Maruti Suzuki Swift:- भारत में मारुति कंपनी की कार की डिमांड सबसे ज्यादा है ।मारुति कंपनी अपने ग्राहकों की डिमांड के अनुसार नई कार लॉन्च करती है ।हाल ही में खबर आई है कि मारुति कंपनी ने मारुति सुजुकी की नई जनरेशन स्विफ्ट को भारत में लॉन्च किया है ।इसके अंदर कंपनी ने काफी सारे फीचर्स ऐड किए हैं। इसमें नया इंजन भी दिया है। यह मारुति की पहली ऐसी हैचबैक है जिसमें 6 एयरबैग दिए गए हैं। कंपनी ने इस नए मॉडल में ग्राहक की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए काफी कुछ ऐड किया है ।आईए जानते हैं क्या है इस कार की कीमत और खासियत के बारे में।
मारुति कंपनी ने लांच की नई Maruti Suzuki Swift कार
Maruti Suzuki Swift कार के अंदर 7 इंच का पायनियर टच स्क्रीन इनफॉर्मेंट सिस्टम दिया गया है ।इसके साथ चार स्पीकर भी दिए गए हैं। इतना ही नहीं इस कार के अंदर प्रोजेक्टर हैडलाइट ,एलइडी टेल लाइट ,6 एयरबैग सेंट्रल लॉकिंग, रिमोट लॉकिंग ,चारों पावर विंडो जैसे स्मार्ट फीचर्स भी दिए गए हैं ।इस कार के नए मॉडल में Z सीरीज इंजन देखने को मिलेगा, जो की काफी अच्छा माइलेज देता है।
क्या है इस कार की खासियत
इस कार में 1.2L Z12E 3 सिलेंडर NA पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 80bhp की पावर और 112nm का टॉर्क जनरेट करता है। साथ ही इसमें माइल्ड हाइब्रिड सेटअप दिया गया है। इस कार में पांच स्पीड मैनुअल और पांच स्पीड ए एमपी गियर बॉक्स ऑप्शन भी दिया गया है। अगर हम इस कार की माइलेज की बात करें तो यह कर 24.80 किलोमीटर प्रति लीटर पेट्रोल का माइलेज देती है। इस कार की कीमत पहले वाली स्विफ्ट कार की तुलना में 67878 रुपए ज्यादा है।