जयपुर में बना बिना दीवार वाला गेट, दूल्हा-दुल्हन से है इसका रिश्ता, विदेशी भी खड़े हो रहे हैं इसके सामने

Saroj
5 Min Read

जयपुर में जवाहर सर्कल के पास बना तोरण द्वार लोगों के बीच हॉट डेस्टिनेशन बना हुआ है। जयपुर में प्रवेश करने वाले पर्यटकों का स्वागत करने के उद्देश्य से इसे बनाया गया है। जयपुर जाने वाले लोगों को इस जगह को जरूर एक्सप्लोर करना चाहिए। सफेद मार्बल से बने इस द्वार को राजस्थान के गेटवे का दर्जा दिया गया है।

राजस्थान एक बहुत खूबसूरत राज्य है। यह अपने गौरवशाली इतिहास, राजपूताना संस्कृति के अलावा पर्यटन स्थलों के लिए भी मशहूर है। यहां कई राजाओं ने जन्म लिया, इसलिए इसे राजाओं का राज्य भी कहा जाता है। जयपुर राजस्थान की राजधानी है और सबसे बड़ा महानगर भी। पर्यटन के लिहाज से यह शहर घूमने लायक है। आमेर किला, हवा मिला, जंतर-मंतर, बिड़ला मंदिर यहां के मुख्या पर्यटन स्थल हैं। लेकिन यहां एक जगह ऐसी है, जिसके बारे में कहा जाता है कि यहां नहीं आए, तो जयुपर यात्रा अधूरी है।

हम बात कर रहे हैं तोरण द्वार की। जयपुर घूमने आने वाले लोगों को भी इस जगह के बारे में पता नहीं होता और वे बिना इस जगह को एक्सप्लोर किए लौट जाते हैं। अगर हाल ही में आपने जयपुर की ट्रिप प्लान की है, तो इसे अपनी ट्रेवल लिस्ट में टॉप पर रखें। आइए जानते हैं तोरण द्वार से जुड़ी बातों के बारे में। 

कहां है तोरण द्वार

jaipur toran dwar you can visit at any time here know price details and timings 110289235 1

अगर आप जयपुर में घूमने वाली जगहों के बारे में गूगल सर्च करें, तो इस जगह का जिक्र कम होता है। वो इसलिए क्योंकि, तोरण द्वार एक नया पर्यटन स्थित है। यही वजह है कि पर्यटकों को इसे देखने का मौका नहीं मिल पाता। आपको बता दें कि यह जयपुर एयरपोर्ट के पास जवाहर सर्कल पर स्थित है। यह जवाहर सर्कल पार्क से पहले ही पड़ जाता है। दूर से ही आपको सफेद रंग की खिड़कीनुमा दीवार बनी दिख जाएगी। देखने में तो ये सफेद हवा महल की तरह लगता है, लेकिन इसकी कहानी ही कुछ और है।

क्यों बनाया गया तोरण द्वार

navbharat times 110289264

इसकी तस्वीरें देखने के बाद आप जरूर सोचेंगे कि आखिर इसे बनाने की वजह क्या थी। क्योंकि बिना दीवार वाला गेट किस काम का है। तो आपको बता दें कि तोरण द्वार खासतौर से एयरपोर्ट से आने वाले पर्यटकों का स्वागत करने के मकसद से बनाया गया है। जयपुर एयरपोर्ट से आते समय आप इस गेट को 1 किलोमीटर दूर से देख सकते हैं।

इसका नाम तोरण द्वार क्यों रखा गया

navbharat times 110289262

इस द्वार का नाम तोरण द्वार क्यों रखा गया, इसके पीछे की वजह भी काफी दिलचस्प है। राजस्थान में जब दूल्हा दुल्हन की शादी होती है, तो बारात लेकर आया दूल्हे का परिवार दुल्हन के घर जाता है। दुल्हन के घर में प्रवेश करने से पहले वह तोरण छूता है। इसके बाद ही वह मेहमान घर में प्रवेश कर सकते हैं। जयपुर के लिए यहां आने वाले पर्यटक उनके मेहमान होते हैं। उनके स्वागत के लिए ही राजस्थान सरकार ने यह खूबसूरत तोरण द्वार बनवाया है।

फोटोग्राफी के लिए परफेक्ट प्लेस

navbharat times 110289261

फोटोग्राफी के शौकीन लोगों के लिए तोरण गेट परफेक्ट प्लेस है। आप इंस्टाग्राम और अन्य कामों के लिए यहां फोटो क्लिक कर सकते हैं। बेहतरीन फोटो क्लिक करना चाहते हैं, तो सुबह और शाम का समय बहुत अच्छा है। खासतौर से फोटोग्राफी के लिए शाम का टाइम बेस्ट है।

तोरण द्वार का समय और टिकट

navbharat times 110289260

पत्रिका गेट के पास बने तोरण गेट को राजस्थान का गेटवे भी कहते हैं। यह 24 घंटे खुला रहता है। इसमें एंट्री के लिए किसी टिकट की जरूरत भी नहीं है। मौसम के हिसाब से आप अपनी सुविधा के अनुसार, साल में कभी भी यहां आ सकते हैं।

तोरण द्वार घूमने का सबसे अच्छा समय

navbharat times 110289258

गर्मियों में तोरण द्वार घूमने का सबसे अच्छा समय सुबह 6 से 10 बजे तक है। वहीं शाम 5 बजे से रात 10 बजे तक यहां घूम सकते हैं।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *