Rajasthan 5 Hottest Cities: राजस्थान का फलोदी देश में सबसे गर्म रहा. यहां तापमान 49 डिग्री सेल्सियस से भी ज्यादा दर्ज किया गया. इसके अलावा बाड़मेर में भी पारा 48 डिग्री के पार पहुंच गया.
Rajasthan Heat Wave: राजस्थान में प्रचंड गर्मी का दौर जारी है. प्रदेश के कई शहरों में जैसे मानों आसमान से आग बरस रही हो. प्रदेश के फलोदी में देश में सबसे ज्यादा गर्मी पड़ रही है. फलोदी में आज तापमान 49 डिग्री से भी ज्यादा दर्ज किया गया. इसके अलावा प्रदेश के नौ शहरों में पारा 48 डिग्री के पार पहुंच गया.
मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान के फलौदी में सबसे ज्यादा तापमान दर्ज किया गया. यहां पारा 49.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. इसके अलावा बाड़मेर प्रदेश का दूसरा गर्म जिला रहा. यहां तापमान 49.3 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा. राजस्थान में तीसरे नंबर पर जैसलमेर रहा. आज जैसलमेर का तापमान 48.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. वहीं 48.5 डिग्री के साथ चौथे नंबर पर पिलानी रहा. इसके अलावा पांचवें नंबर पर राजस्थान का गंगानगर जिला है. आज गंगानगर में तापमान 48.3 डिग्री सेलसियस दर्ज किया गया.
कब होगी बारिश?
मौसम विभाग की मानें तो जून से सितंबर महीने के बीच राजस्थान में सामान्य बारिश हो सकती है. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब और पश्चिमी उत्तर प्रदेश समेत उत्तर पश्चिम भारत में सामान्य बारिश होने के आसार हैं. आईएमडी के अनुसार इन क्षेत्रों में एलपीए का 92 से 108 फीसदी बारिश हो सकती है, जो सामान्य श्रेणी में आती है.
29 मई से बदलेगा मौसम?
विभाग ने कहा कि अभी राजस्थान में भीषण गर्मी की स्थिति बनी रहेगी. 29 मई से पूर्वी राजस्थान के कुछ इलाकों में और 30 मई से पश्चिमी राजस्थान के कुछ इलाकों में तापमान में 2 से 3 डिग्री की कमी होने की संभावना है.