Facts About Gold : वैज्ञानिकों का मानना है कि इन दुनिया में अभी तक कुल 2,01,296 टन सोना जमीन से खोदकर निकाल लिया गया है. 53,000 टन सोना अभी पृथ्वी के गर्भ से निकाला जाना बाकी है. क्या आपने कभी सोचा है कि जो सोना अभी तक निकाला गया है, क्या वह एक ही जगह से मिला है या अलग-अलग जगहों से? क्या आप यह जानते हैं कि अभी तक की तमाम खुदाई में कितना सोना एक-साथ मिला है? एक ही बार में मिला सबसे बड़ा सोने का नगेट कितना बड़ा है? नहीं पता तो कोई बात नहीं, हम बताते हैं.
माइनर सोने की खदानों से सोना निकालते हैं. आज से लगभग 150 साल पहले ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स के हिल एंड पर खुदाई चल रही थी. जर्मन में पैदा हुए बेर्नहार्ट होल्टरमैन यहां खुदाई करवा रहे थे. वे सोने की माइनिंग के लिए जाने जाते हैं. इसी खुदाई में उन्हें दुनिया का सबसे बड़ा गोल्ड का टुकड़ा मिला. इस सोने का वजन इतना ज्यादा था कि दो लोग मिलकर इसे उठा नहीं सकते थे. कीमत इतनी थी कि सात पुश्तें आराम से जीवन गुजार सकती थीं.
सबसे वजनी गोल्ड की कीमत कितनी?
1872 में हुई उस खुदाई में होल्टरमैन को 290 किलोग्राम सोने का नगेट मिला था. इसे होल्टरमैन नगेट (Holtermann Nugget) का नाम दिया गया. आज के भाव के हिसाब से एक किलोग्राम सोने की कीम 62,10,032.29 रुपये (62 लाख रुपये से अधिक) है. सोने के इसी प्राइस के हिसाब से यदि 290 किलो सोने की कीमत निकाली जाए तो यह 1,80,09,09,364.1 रुपये होगी. 1 अरब 80 करोड़ से भी अधिक रुपये.
दूसरा वजनी नगेट 99.9 किलो का
इससे पहले और बाद में भी सोने के अलग-अलग वजनी नगेट मिले, मगर इतना भारी नगेट कभी नहीं मिला. दूसरे नंबर पर मिला सबसे अधिक वजनी नगेट 99.9 किलोग्राम (3,524 औंस) का था. इसका नाम वेल्कम स्ट्रेंजर (Welcome Stranger) रखा गया था. वेल्कम स्ट्रेंजर भी ऑस्ट्रेलिया में ही खोजा गया था. इसे खोजने वालों में दो लोग शामिल थे, जिनका नाम जॉन डेसन (John Deason) और रिचर्ड ओएटस (Richard Oates) थे.