Ather ने किया Hero का सूफड़ा साफ! 160Km की रेंज के साथ लॉन्च किया नया E-Scooter…

Saroj
2 Min Read

अगर आप नई Electric Scooter लेने का मन बना रहे हैं तो यह खबर आपके काफी काम आने वाली है इस खबर में हम आपको Ather Scooter के फीचर्स के बारे में पूरी जानकारी देंगे। यह Scooter आजकल के ग्राहकों को काफी ज्यादा पसंद आने वाली है क्योंकि इसके फीचर्स काफी ज्यादा Advance है अगर आप भी यह Scooter खरीदने में दिलचस्पी रखते हैं तो आईए जानते हैं इसकी कीमत मोटर और रेंज के बारे में पूरी जानकारी।

Ather Rizta के फीचर्स

Ather Rizta स्कूटर में ऑल LEad लाइट्स दी गई है। इसके एस वेरिएंट में एथर 450एस की तरह ही 7-इंच LCD स्क्रीन दी गई है, जबकि इसके ज़ेड वेरिएंट में 450एक्स वाला फुल कलर टीएफटी कंसोल दिया गया है। इस स्कूटर में 450एक्स वाले कई फीचर्स दिए गए हैं, जिनमें हिल-होल्ड असिस्ट, रिवर्स मोड, स्मार्ट इको मोड, फॉल सेफ शामिल है। Rizta स्कूटर के जेड वेंट में ‘मैजिक ट्विस्ट’ और रिजनरेटिव ब्रेकिंग फीचर भी दिया गया है।

इसके अलावा इसमें इंटीग्रेटेड Whatsapp और Alexa और बूट के नीचे की तरफ मल्टी पर्पज़ चार्जिंग पोर्ट दिया गया है जो कि स्मार्टफोन, लैपटॉप के साथ कंपेटिबल है। इस 2-व्हीलर में ‘एथर स्किड कंट्रोल’ फीचर भी दिया गया है जो कि एक ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम है। इसमें 34-लीटर की अंडरसीट स्टोरेज स्पेस (ओला एस1 प्रो की तरह) दी गई है, साथ ही इसमें 22-लीटर ‘फ्रंक’ (एप्रॉन पर माउंटेड) भी दिया गया है जो स्कूटर की स्टोरेज स्पेस को 56 लीटर तक बढ़ा देता है।

Ather Rizta का  Charging Time और रेंज

Ather Rizta का चार्जिंग टाइम 4 Hr 30 Min है और एक बार चार्ज होने पर यह 160 KM दौड़ती है। इसका मतलब यह है कि इसकी रेंज काफी ज्यादा अच्छी है।

Ather Rizta की कीमत और मोटर पावर 

इस शानदार स्कूटर घर लाने पर आपको Rs 1.12 – 1.47 लाख  (Ex-Showroom) तक का पड़ेगा और इसके मोटर की पावर  4   kW है।

TAGGED:
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *