Apple WWDC 2024 Keynote: इस दिन होगा ऐपल का बड़ा इवेंट, AI से iOS 18 तक होंगे कई बड़े ऐलान

Saroj
3 Min Read

Apple WWDC 2024 keynote date: ऐपल ने अपकमिंग इवेंट की डिटेल्स शेयर कर दी है. कंपनी ने WWDC 2024 की टाइमिंग कन्फर्म कर दी है. ये इवेंट अगले महीने की 10 तारीख को शुरू होगा. कंपनी ने इवेंट का इनवाइट भेजना शुरू कर दिया है. इस इवेंट में AI को लेकर कई बड़े ऐलान हो सकते हैं. इसके अलावा कंपनी iOS 18 और दूसरे अपडेट्स की डिटेल्स देगी.

Apple WWDC 2024 शुरू होने में कुछ ही दिन बाकी हैं. ये इवेंट अगले महीने की शुरुआत में होगा. कंपनी ने इस इवेंट की तारीख और समय को कन्फर्म कर दिया है. ये कंपनी के बड़े इवेंट्स में से एक होगा. Apple WWDC 2024 इवेंट में डेवलपर्स और दूसरे लोगों को कंपनी के नए सॉफ्टवेयर अपग्रेड्स के बारे में जानकारी मिलेगी. 

कयास हैं कि कंपनी इस बार iOS अपडेट के साथ AI फीचर्स का ऐलान कर सकता है. हालांकि, कंपनी ने अभी तक AI को लेकर कोई हिंट नहीं दिया है. कंपनी के CEO Tim Cook कई बार ऐपल WWDC 2024 के प्लान्स को लेकर हिंट जरूर दे चुके हैं. आइए जानते हैं इस इवेंट में क्या कुछ खास होगा. 

Apple WWDC 2024 Keynote की तारीख और समय ऐपल का ये इवेंट 10 जून को शुरू होगा और 14 जून तक चलेगा. इसका मुख्य कीनोट इवेंट 10 जून यानी सोमवार को होगा. भारत में ये इवेंट रात 10.30 बजे शुरू होगा. इसे आप कंपनी की वेबसाइट पर लाइव देख सकते हैं. 

आप इस इवेंट को ऐपल के इवेंट पेज पर जाकर देख सकते हैं. इसके अलावा आप Apple YouTube पेज पर भी इवेंट की लाइवस्ट्रीमिंग देख सकते हैं. कंपनी की वेबसाइट पर इस इवेंट का पेज लाइव हो गया है. 

क्या हो सकता है इस इवेंट में खास? 
Apple WWDC 2024 कीनोट में iOS 18, iPad 18, watchOS अपडेट और macOS का लेटेस्ट वर्जन को इंट्रोड्यूस किया जा सकता है. इसके अलावा Apple इसमें AI को लेकर भी ऐलान कर सकता है. ये पहला मौका होगा जब Apple इस टॉपिक पर बात करेगा. रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी GenAI के अपने वर्जन पर काम कर रहा है.

कंपनी iPhone 16 मॉडल्स में ऑन-डिवाइस AI फीचर दे सकता है. इसके अलावा iOS 18 में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. साथ ही Siri का नया अवतार भी देखने को मिलेंगे. साथ ही Siri का नया अवतार भी देखने को मिल सकता है. रिपोर्ट्स की मानें, तो AI को लेकर कंपनी Google और OpenAI से बातचीत कर रही है. हालांकि, कंपनी ने इन सब के बारे में आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा है

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *