Apple WWDC 2024: आज होंगे बड़े ऐलान, उठेगा नए iOS 18 और कई AI फीचर्स से पर्दा

Saroj
4 Min Read
apple

Apple WWDC 2024 इवेंट की शुरुआत आज से होने जा रही है, जो 14 जून तक चलेगा. इस इवेंट के तहत कई बड़े ऐलान हो सकते हैं, जिसमें AI, iOS 18, Siri, MacOS तक का नाम का शामिल है. इस इवेंट में नए ऑपरेटिंग सिस्टम और उनके नए फीचर्स का ऐलान होगा. साथ ही कंपनी बता सकती है कि उन्होंने अपने कोर Apps में AI को इंटीग किया है और वह कैसे लोगों का काम बेहतर बनाने में मदद करेंगे. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Apple का एक बड़ा इवेंट शुरू होने जा रहा है. इसका नाम Apple Worldwide Developers Conference (WWDC 2024) है. आज के इस इवेंट में AI को लेकर कई बड़े ऐलान होंगे. इसके साथ ही नए ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 18 और उनके फीचर्स के बारे में बताया जाएगा. भारतीय समयनुसार यह इवेंट सोमवार रात 10:30 बजे होगा. 

कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया है कि आज Apple आज दिखाएगा कि वह कैसे ऐप्स के साथ AI को इंटीग्रेड करेगा. यह पहला WWDC इवेंट होगा, जहां AI शब्द का इस्तेमाल किया जा सकता है.  कंपनी AI को अपने कोर प्रोडक्ट में इस्तेमाल कर सकती है और iPhone में नए फीचर्स को शामिल कर सकती है. 

Apple कर सकता है बड़े ऐलान 

Apple अपने AI को Apple Intelligence नाम दे सकता है. इसमें Generative AI फीचर्स को शामिल कर सकता है. इसके बाद इसे iPhone, iPad और Mac ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए जारी किया जाएगा. यूजर्स को इस AI फीचर्स को एक्सेस करने की सुविधा मिलेगी. 

iOS को लेकर हो सकते हैं बड़े-बड़े दावे 

iOS 18, iPhone का नेक्स्ट अपडेट है. कई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह iOS का अब तक का सबसे बड़ा अपडेट हो सकता है, जिसमें बड़े स्तर पर AI का इस्तेमाल किया जाएगा Siri में भी नए फीचर्स देखने को मिलेंगे. AI की मदद से यह ज्यादा कॉम्प्लैक्स टास्क को कंप्लीट कर सकेंगे. इसमें एडिटिंग फोटो, ऑटो डिलीट ईमेल और समराइज भी शामिल है. 

इन ऐप्स में भी मिलेगा AI Features

Safari वेब ब्राउजर में इंटीलेजेंट सर्च फीचर रिजल्ट मिलेगा. 

Notes ऐप में ऑटोमैटिक समरी जनरेट होगी. 

Voice Memo में यूजर्स को ट्रांसक्रिप्शन की सुविधा मिलेगी. 

Messages में यूजर्स को कस्टम AI Generated Emoji का ऑप्शन मिलेगा

iPhone Home स्क्रीन पर मिलेगी ज्यादा छूट 

Apple पहले ही कह चुका है कि वह अब iPhone Home पर रेस्ट्रिक्शन को कम करेगा. ऐसे में यूजर्स जहां और जब चाहें ICON और Widgets को जगह दे सकते हैं. साथ ही यूजर्स को नया वॉलपेपर का पैक मिलेगा. 

iPadOS से visionOS तक, हर जगह मिलेगा AI 

AI फीचर्स कई जगह देखने को मिल सकते हैं. कोर ऐप्स जैसे Pages, Numbers, Keynote और Xcode 
को AI Assist का फीचर मिलेगा, जो बेहतर प्रोडक्टिविटी में फायदा देगा. Apple का मकसद यह दिखाना है कि AI कैसे यूजर्स एक्सपीरियंस को बेहतर करता है.

OpenAI के साथ पार्टनरशिप 

कुछ दिन पहले की रिपोर्ट में सामने आया था कि Apple ने OpenAI के साथ साझेदारी की है. इससे वह ChatGPT की पावर को iOS को शामिल करना चाहती है. आज होने वाले WWDC 2024 के दौरान इस पार्टनरशिप और कई लेटेस्ट फीचर्स का ऐलान किया जा सकता है. इस डील की मदद से Apple, गूगल का मुकाबल करना चाहता है, जो पहले ही इस रेस में आगे निकल चुके हैं

Read More On Nexgenheadlines






TAGGED: ,
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *