67W fast charging के साथ पेश हुआ सस्ता सुन्दर और टिकाऊ Realme 12T का धांसू smartphone

Saroj
2 Min Read

Realme 12T 2024 Performance and powerful processor

रियलमी 12टी smartphone की सबसे अच्छी खासियत अब उसका प्रोसेसर बताया जा रहा। जिसमे आपको  लेटेस्ट MediaTek Dimensity 8100 चिपसेट भी दिया जायेगा। जो आपको Gaming and multitasking के लिए बहुत ही अधिक दमदार साबित होगा।

Realme 12T 2024 Display and Design

 रियलमी 12टी  smartphone में 6.7 इंच का FHD+ AMOLED डिस्ले भी दिया जायेगा। जो कि 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट भी करेगा। अब ये display smooth scrolling और बेहतरीन visuals का अनुभव भी देता है।  साथ ही इसका look भी काफी प्रीमियम और आकर्षक बताया जा रहा।

Realme 12T 2024 camera quality

 रियलमी 12टी  smartphone में आपको triple rear  camera setup भी दिया जायेगा। जिसमें 50MP का मेन सेंसर, 8MP का wide angle lens और 2MP का मैक्रो लेंस शामिल है। सामने की और सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा भी दिया जायेगा। अब ये कैमरा अच्छी रोशनी में तो बेहतरीन फोटो भी लेगा। 67W fast charging के साथ पेश हुआ सस्ता सुन्दर और टिकाऊ  Realme 12T का धांसू  smartphone

Realme 12T 2024  Battery life and charging

रियलमी 12टी smartphone में आपको 5000mAh की तगड़ी बैटरी भी दी जाएगी। जो पूरे दिन आसानी से चलने में भी सफल होगी। साथ ही आपको उसमे 67W fast charging का भी सपोर्ट किया जायेगा। जो बैटरी को झटपट चार्ज कर देता है।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *