Saving Account: बैंक अकाउंट में पैसा डालने और निकालने की क्या है लिमिट?

|

Varsha Mali

16 November 2024

क्या आप जानते हैं कि बैंक खाते (Bank Account) में कैश डालते और निकालने की भी एक लिमिट होती है।

कितना पैसा आप एक बार में निकाल सकते हैं कितने जमा (Cash Withdraw) सकते हैं।

 खाते (Bank Account) में कैश डालते और निकालने की भी एक लिमिट होती है।

चेक (Cheque) या ऑनलाइन माध्यम से Saving Account में आप 1 रुपए से लेकर कितने भी करोड़ रुपए में जमा कर सकते हैं।

बैंक नियमों के मुताबिक अगर आप 50,000 रुपए या इससे ज्यादा नकद पैसा बैंक में जमा करते हैं तो आपको साथ में पैन नंबर भी देना होगा

एक दिन में आप एक लाख रुपए तक नकद जमा कर सकते हैं। इससे ज्यादा रकम जमा करने पर आप Income Tax के दायरे में आजाएंगे

बैंक नियम कहता है कि आप अपने Saving Account में कितना भी पैसा रख सकते हैं। इसके लिए कोई लिमिट नहीं बनाई गई है