ये है भारत का सबसे महंगा हिल स्टेशन, पानी मिलता है बीयर की कीमत में
जब कभी भी हम कहीं घूमने का प्लान बनाते हैं तो सबसे पहले हमारे दिमाग में बजट का सवाल आता है, क्योंकि ट्रिप करने के लिए बजट का होना सबसे महत्वपूर्ण चीज
जब बात आती है हिल स्टेशनों पर घूमने की तो हमारे देश की कई खूबसूरत और शानदार हिल स्टेशन हैं, जहाँ न केवल देश से बल्कि विदेशों से भी बड़ी संख्या में पर्यटक घूमने के लिए आते हैं.
यहाँ हम आपको भारत के कुछ ऐसे ही बेहद खूबसूरत हिल स्टेशंस के बारे में बता रहे हैं जिनकी खूबसूरती के चर्चे विदेशों तक है लेकिन यहाँ एक अच्छा टूर करने के लिए आपको अपनी थोड़ी ज्यादा जेब ढीली करनी होगी.
शिलांग, मेघालय
अपने प्राकृतिक सौन्दर्य के लिए फेमस मेघालय का शिलांग हिल स्टेशन दुनियाभर के टूरिस्टों में लोकप्रिय है, शिलांग का एक अच्छा टूर करने में आपको 20-25 हजार तक का खर्चा आएगा
कुफरी, हिमाचल प्रदेश
कुफरी, हिमाचल प्रदेश का एक फेमस हिल स्टेशन है, यहाँ आप प्रकृति के सुन्दर नजारों के साथ-साथ स्कीइंग, कैम्पिंग और ट्रैकिंग जैसी एडवेंचर एक्टिविटीज भी कर सकते हैं. यहाँ की ट्रिप आपको 15 हजार तक पड़ सकती है.
मसूरी, उत्तराखंड
पहाड़ों की रानी नाम से मशहूर मसूरी, उत्तराखंड की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है, सर्दियों में बर्फबारी होने के बाद यहाँ के नजारे और भी बेहतरीन हो जाते हैं.
खज्जियार, हिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश की खज्जियार झील हनीमून डेस्टिनेशन के रूप में फेमस है, यहाँ प्रेमी जोड़े सबसे ज्यादा घूमने आते हैं, यहाँ की एक ट्रिप आपको 15-20 तक पड़ सकती है.