12 जनवरी को लॉन्च होगा, ध्वनि से भी तेज उड़ने वाला aircraft X-59, 1 घंटे में पहुंचाएगा दिल्ली से मुंबई
नासा 12 जनवरी 2024 को अपने अब तक के सबसे एडवांस सुपर सोनिक प्लेन को दुनिया के सामने लाने वाला है।
नासा के इस सुपर सोनिक एयरक्राफ्ट का नाम x59 (Lockheed Martin X-59 Quesst) है।
नासा के इस सुपर सोनिक एयरक्राफ्ट का नाम x59 (Lockheed Martin X-59 Quesst) है।
इस प्लैन की मदद से आप दिल्ली से मुंबई तक का सफर मात्र 1 घंटे से भी कम समय मे पूरा कर सकते हैं।
नासा का यह aircraft x59 ध्वनि की गति से भी डेढ़ गुना तेज रफ्तार से ट्रैवल कर सकता है।
इस एयरक्राफ्ट ने विगत 3 वर्षों में कई प्रशिक्षण दिए हैं तथा कई उड़ाने भरी है जिनमे यह सफलतापूर्वक खरा उतरा है।
आपको बता दे की नासा के वैज्ञानिकों के द्वारा इस प्रोजेक्ट पर पिछले 30 वर्षों से काम किया जा रहा है।
नासा का यह कमाल का एयरक्राफ्ट x59 पूरे 1755 करोड रुपए से अधिक रूपयो की लागत से तैयार किया गया है।
THANKS FOR READING
Learn more