दुनिया के 5 महंगे फल, खाना तो दूर खरीदने से पहले भी 10 बार सोचेंगे
सेहत के लिए रोजाना फलों का सेवन बेहद फायदेमंद माना जाता है.
हालांकि, कुछ फल ऐसे हैं जिन्हें रोज खाना मुश्किल है. वजह है उनकी आसमान छूती कीमतें.
हम आपको दुनियाभर के 5 महंगे फलों बताने जा रहे हैं.
यूबरी मेलन
को दुनिया का सबसे महंगा फल माना जाता है.
जापान में उगाए वाले इस फल की नीलामी होती है. साल 2022 में इसकी नीलामी तकरीबन 20 लाख रुपये में हुई.
रूबी रोमन अंगूर भी सबसे महंगे फलों में से एक माना जाता है. इसे जापान के इशिकावा में उगाया जाता है.
आकार में ये अन्य अंगूरों की तुलना में 4 गुना बड़ा होता है.
साल 2022 में नीलामी के दौरान इस अंगूर के पूरे गुच्छे को 8.8 लाख रुपये तक में बेचा गया था
ताईयो नो तामागो आम जापान के क्यूशू प्रान्त के मियाजाकी में प्रमुख रूप से पाया जाता है.
अंतराष्ट्रीय बाजार में इस आम की कीमत 2.7 लाख रुपये है.
पीले रंग का दिखने वाला हेलिगन अनानास दुनिया के सबसे महंगे फलों में से एक है.
ब्रिटेन के Lost Gardens of Heligan में ही उगते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि महज एक अनानास की कीमत करीब एक लाख रुपये है.
जापान में उगाए जाने वाले स्क्वॉयर तरबूज की कीमत 100 डॉलर (लगभग 6,500 रुपये) से शुरू होती है. इसकी औसतन कीमत 16 हजार रुपये के आस-पास है.
हालांकि, जब इस तरबूज को स्कॉयर शेप एक ढांचे की मदद से दिया जाता है.
THANKS FOR READING
Learn more