ये हैं दुनिया की सबसे अमीर फैमिली, देख लीजिए Top-5 की लिस्ट
दुनिया के सबसे अमीर परिवारभारत में तो अंबानी-अडानी, टाटा-बिड़ला जैसे देश की सबसे अमीर फैमिली हैं. क्या आपको 2023 में दुनिया की Top-5 अमीर फैमिली के बारे में पता है?
हाउस ऑफ नाहयानदुनिया का सबसे अमीर परिवार अबूधाबी का राज परिवार है. अल नाहयान या 'हाउस ऑफ नाहयान' की संपत्ति 305 अरब डॉलर है
वॉलटन फैमिली
ये दुनिया का दूसरा सबसे अमीर परिवार है. दुनिया के सबसे बड़े रिटेल चेन वालमार्ट इंक में 46% हिस्सेदारी रखने वाले इस परिवार की संपत्ति 259.7 अरब डॉलर है
हमीज फैमिली
लग्जरी ब्रांड 'Hermes' (हमीज) की ओनर हमीज फैमिली दुनिया का तीसरा सबसे अमीर परिवार है. इसकी संपत्ति 150.9 बिलियन डॉलर है
मार्स फैमिली
पेडिग्री जैसे पेट फूड और स्निकर्स जैसे चॉकलेट ब्रांड की ओनर ये मार्स फैमिली ही है. इसकी नेटवर्थ 141.9 अरब डॉलर है
अल थानी फैमिली
कतर का राज परिवार दुनिया की पांचवी सबसे अमीर फैमिली है. इसकी टोटल नेटवर्थ 133 अरब डॉलर है
अंबानी परिवार
मुकेश अंबानी का परिवार दुनिया की टॉप-10 रिच फैमिली में 8वें नंबर पर है. इसकी टोटल नेटवर्थ 89.9 अरब डॉलर है. इस लिस्ट में भारत से ये इकलौती एंट्री है