कम कीमत... 40Km का माइलेज ! Maruti की इन कारों का सभी को इंतज़ार
मौजूदा साल मारुति सुजुकी के लिएबेहतर रहा, कंपनी ने इस साल कुछ नएमॉडलों को पेश किया साथ ही SUVसेग्मेंट में नंबर वन की पोजिशन पर कब्जाभी किया.
अब आने वाले साल 2024 को लेकर कंपनी नई तैयारियों में जुटी है, अगले साल कंपनी के पोर्टफोलियो में कई नए मॉडल शामिल होंगे, जिनमें इलेक्ट्रिक कार भी है.
इसके अलावा कुछ ऐसे मॉडल भी हैं जिनके नए अवतार, नेक्स्ट जेनरेशन या यूं कहें कि फेसिलिफ्ट का लोग इंतज़ार कर रहे हैं. तो आइये एक नज़र डालें मारुति की आने वाली कारों पर
मारुति स्विफ्ट के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल को कंपनी ने टोक्यो मोबिलिटी शो के दौरान पेश किया था. इस कार को अब भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा. उम्मीद है कि कंपनी इसे हाइब्रिड सिस्टम के साथ पेश करे.
मारुति ने बीते ऑटो एक्सपो में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को बतौर कॉन्सेप्ट पेश किया था, जिसके प्रोडक्शन वर्जन को अगले साल उतारा जाएगा. ये कार 60kWh की बैटरी से लैस होगी और 550 किमी का रेंज देगी.
मारुति सुजुकी डिजायर कॉम्पैक्ट सेडान सेग्मेंट की लीडर है अब इसके नए अपडेट की जरूरत है. बताया जा रहा है कि हाइब्रिड इंजन के साथ इसे भी पेश किया जा सकता है, जो कि 35 से 40 किमी तक माइलेज देगा.