मुगलों पर बनीं ये 10 फिल्में देखीं है आपने?

बॉलिवुड का मुगल काल से काफी गहरा लगाव, कई फिल्में बनाई हैं।

अकबर के नवरत्नों में से एक 'तानसेन' पर उनके नाम से ही बनी  थी फिल्म।

यह फिल्म 1943 में हुई थी रिलीज,   फिल्म 'हुमायूं' 1945 में आई थी।

आजादी के बाद पहली मुगलकालीन फिल्म थी अनारकली 1953|

दिलीप कुमार की 'मुगल-ए-आजम' हिंदी सिनेमा की बेहतरीन फिल्मों में है।

1964 में आई 'जहान आरा' मुगल  सम्राट शाहजहां की बेटी पर बेस्ड है।

1963 और 2005 में 'ताज महल' के नाम से दो फिल्में हुई थीं रिलीज ।

1967 में आई 'नूरजहां'। 2008 में आई 'जोधा अकबर' सुपरहिट रही थी।

THANKS FOR READING