तीन घर, 3 तोला सोना... जानिए राजस्थान के नए CM भजनलाल के पास क्या-क्या है?

मध्य प्रदेश के बाद अब राजस्थान के नए सीएम चेहरे का ऐलान हो चुका है.

भाजपा ने राजस्थान के मुख्यमंत्री के तौर पर भजन लाल शर्मा को चुना है, जिनके पास करोड़ों रुपये की संपत्ति है.

साथ ही इनके पास सोना, तीन घर, गाड़ियां और कई बेसकीमती चीजे हैं. हालांकि इनके ऊपर लाखों रुपये का कर्ज भी है.

भजन लाल शर्मा के पास 1,46,56,666 रुपये की चल और अचल संपत्ति है, जबकि 35 लाख रुपये का कर्ज है.

वहीं इनकी पत्नी और इनके पास कुल 2,65,000 रुपये कैश है. हालांकि 8 बैंक अकाउंट में पति और पत्नी के नाम 11,52,746 रुपये जमा है.

चुनावी हलफनामे के मुताबिक RESERVE BANK O भजनलाल और उनके परिवार के नाम एलआईसी और एचडीएफसी में जीवन बीमा पॉलिसी है, जिसमें कुल 2,83,817 रुपये जमा है.

टीवीएस विक्टर और टाटा सफारी की दो वाहन भी हैं, जिनकी कीमत 5 लाख 35 हजार रुपये है.

भजन लाल के पास तीन तोला सोना भी है और 2 किलो चांदी है.

राजस्थान के नए सीएम के पास दो घर और एक फ्लैट है, जिनकी कुल कीमत 1 करोड़ रुपये है.

भजनलाल शर्मा ने अपने बेटे के लिए करीब 30 हजार रुपये का एजुकेशन लोन भी लिया है.

THANKS FOR READING